ETV Bharat / state

आगरा में उधारी की रकम मांगने पर बेज्जत करने का आरोप, तनाव में आकर युवक ने दी जान, एक आरोपित गिरफ्तार

यूपी के आगरा में एक युवक का सुसाइड का वीडियो सामने आया है. वीडियो जारी करने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 16, 2023, 7:58 AM IST

Updated : May 16, 2023, 8:47 AM IST

आगरा : जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में उधारी की रकम मांगने गए युवक को बेज्जत कर दिया, जिससे युवक अवसाद में आ गया और उसने जान दे दी. मामले में पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर दो के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया और दूसरे की तलाश जारी कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, जगनेर पुलिस गश्त के दौरान चेकिंग करती हुई चुंगी के पास पहुंची थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बसई का रहने वाला हरिओम परमार चौराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुई पुलिस टीम पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि मामला रविवार देर शाम थाना जगनेर क्षेत्र का है. जहां युवक संदीप उर्फ सुखदेव (25) ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी पर परिजन उसे इलाज के लिए आगरा ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पर घर में कोहराम मच गया.

मरने से पहले गाड़ी में बनाया था वीडियो : संदीप ने मरने से पहले एक वीडियो शूट किया है, जिसमें उसने अपनी मौत के कसूरवार रामविलास उर्फ रामनिवास पुत्र छतर सिंह निवासी धनीना और हरिओम परमार को रोते सिसकते बताया है. करीब दो मिनट 51 सेकंड के वीडियो में वह कह रहा है कि उसने पांच पांच लाख की रकम दोनों को दी जिसे उसने किसी से उधार ली. वह बारी बारी से दोनों पर तगादा करने गया तो उन्होंने इंकार कर दिया. उसने उनसे कहा कि वह उसे रकम नहीं लौटाएंगे तो वह आत्म हत्या कर लेगा तो उन्होंने उसे बुरा भला बोलते हुए आत्म हत्या करने के लिए बोल दिया. जिससे वह तनाव में आ गया और उसने यह कदम उठा लिया. वीडियो में वह यह भी कह रहा है कि इनसे रुपए लेकर इन्हें जेल भिजवा देना और जिनसे रुपए लिए हैं उन्हें लौटा देना. साथ ही वह अपने छोटे-छोटे बच्चों का भी पिता से जिक्र कर रहा है कि उनकी परवरिश आप ठीक प्रकार से कर लेना.

आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अवनीत मान, एसएसआई अंकुर धामा, कांस्टेबल सनी कुमार, संजीव कुमार रहे. पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपित को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ ऑर्थोडॉन्टिक स्‍टडी ग्रुप ने दो स्‍थानों पर किए कार्यक्रम

आगरा : जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में उधारी की रकम मांगने गए युवक को बेज्जत कर दिया, जिससे युवक अवसाद में आ गया और उसने जान दे दी. मामले में पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर दो के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया और दूसरे की तलाश जारी कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, जगनेर पुलिस गश्त के दौरान चेकिंग करती हुई चुंगी के पास पहुंची थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बसई का रहने वाला हरिओम परमार चौराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुई पुलिस टीम पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि मामला रविवार देर शाम थाना जगनेर क्षेत्र का है. जहां युवक संदीप उर्फ सुखदेव (25) ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी पर परिजन उसे इलाज के लिए आगरा ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पर घर में कोहराम मच गया.

मरने से पहले गाड़ी में बनाया था वीडियो : संदीप ने मरने से पहले एक वीडियो शूट किया है, जिसमें उसने अपनी मौत के कसूरवार रामविलास उर्फ रामनिवास पुत्र छतर सिंह निवासी धनीना और हरिओम परमार को रोते सिसकते बताया है. करीब दो मिनट 51 सेकंड के वीडियो में वह कह रहा है कि उसने पांच पांच लाख की रकम दोनों को दी जिसे उसने किसी से उधार ली. वह बारी बारी से दोनों पर तगादा करने गया तो उन्होंने इंकार कर दिया. उसने उनसे कहा कि वह उसे रकम नहीं लौटाएंगे तो वह आत्म हत्या कर लेगा तो उन्होंने उसे बुरा भला बोलते हुए आत्म हत्या करने के लिए बोल दिया. जिससे वह तनाव में आ गया और उसने यह कदम उठा लिया. वीडियो में वह यह भी कह रहा है कि इनसे रुपए लेकर इन्हें जेल भिजवा देना और जिनसे रुपए लिए हैं उन्हें लौटा देना. साथ ही वह अपने छोटे-छोटे बच्चों का भी पिता से जिक्र कर रहा है कि उनकी परवरिश आप ठीक प्रकार से कर लेना.

आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अवनीत मान, एसएसआई अंकुर धामा, कांस्टेबल सनी कुमार, संजीव कुमार रहे. पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपित को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ ऑर्थोडॉन्टिक स्‍टडी ग्रुप ने दो स्‍थानों पर किए कार्यक्रम

Last Updated : May 16, 2023, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.