ETV Bharat / state

छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने छात्रा के पिता को पीटा - मिशन शक्ति की खुली पोल

यूपी के आगरा में मनचले द्वारा छात्रा के पिता को पीटने का मामला सामने आया है. मनचला काफी समय से छात्रा को अश्लील इशारे और फब्तियां कर रहा था. छात्रा ने मनचले की शिकायत पुलिस को दे दी है साथ ही न्याय की गुहार लगाई है.

थाना एत्मादुद्दौला
थाना एत्मादुद्दौला
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 6:37 AM IST

आगराः एत्मादुद्दौला की एक छात्रा का पड़ोसी मनचले ने जीना दूभर कर रखा है. एक माह से कॉलेज आते-जाते समय कमेंट्स पास करना और गाना-गाकर परेशान करना यह उसका रोज का काम हो गया है. विरोध करने पर मनचले ने छात्रा के पिता की पिटाई लगा दी. छात्रा ने अपने पिता के साथ थाना एत्मादुद्दौला में मनचले के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

रास्ता रोककर करता है छेड़खानी
एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र में नौवीं कक्षा की छात्रा अपने परिवार के साथ रहती है. छात्रा के घर के पास रहने वाला एक युवक उसे लगातार परेशान करता आ रहा है. छात्रा के परिजनों ने बताया कि करीब एक माह से पड़ोस में रहने वाला मनचला छात्रा का रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करता है और अश्लील कमेंट्स पास करता है. जब भी कभी छात्रा के स्वजनों ने आरोपी मनचले को समझाने का प्रयास किया तो वह अपनी हरकतों से बाज आने की बजाय छात्रा को अधिक परेशान करने लगा.

विरोध करने पर पिता से की मारपीट
रविवार रात करीब 8 बजे छात्रा अपने घर के पास खड़ी थी तभी आरोपी मनचला छात्रा की तरफ इशारे करते हुए गाना गाने लगा. उसी दौरान पास से गुजर रहे छात्रा के पिता ने मनचले को अश्लील इशारे करते देख लिया. पिता ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो इसी बात पर मनचले और उसके साथी ने छात्रा के पिता को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. छात्रा और उसके पिता ने थाने पर मनचले के खिलाफ तहरीर दी है. इस पूरे मामले में थाना एत्मादुद्दौला प्रभारी विनोद पवार का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

'मिशन शक्ति' की खुली पोल
महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का एहसास कराने के लिए सरकार की तरफ से 'मिशन शक्ति' अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लगातार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं महिलाओं को एहसास कराया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी परिस्थिति में आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर खड़ी है लेकिन कुछ ऐसे मामले फिर भी सामने आ रहे हैं, जिससे 'मिशन शक्ति' के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.

आगराः एत्मादुद्दौला की एक छात्रा का पड़ोसी मनचले ने जीना दूभर कर रखा है. एक माह से कॉलेज आते-जाते समय कमेंट्स पास करना और गाना-गाकर परेशान करना यह उसका रोज का काम हो गया है. विरोध करने पर मनचले ने छात्रा के पिता की पिटाई लगा दी. छात्रा ने अपने पिता के साथ थाना एत्मादुद्दौला में मनचले के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

रास्ता रोककर करता है छेड़खानी
एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र में नौवीं कक्षा की छात्रा अपने परिवार के साथ रहती है. छात्रा के घर के पास रहने वाला एक युवक उसे लगातार परेशान करता आ रहा है. छात्रा के परिजनों ने बताया कि करीब एक माह से पड़ोस में रहने वाला मनचला छात्रा का रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करता है और अश्लील कमेंट्स पास करता है. जब भी कभी छात्रा के स्वजनों ने आरोपी मनचले को समझाने का प्रयास किया तो वह अपनी हरकतों से बाज आने की बजाय छात्रा को अधिक परेशान करने लगा.

विरोध करने पर पिता से की मारपीट
रविवार रात करीब 8 बजे छात्रा अपने घर के पास खड़ी थी तभी आरोपी मनचला छात्रा की तरफ इशारे करते हुए गाना गाने लगा. उसी दौरान पास से गुजर रहे छात्रा के पिता ने मनचले को अश्लील इशारे करते देख लिया. पिता ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो इसी बात पर मनचले और उसके साथी ने छात्रा के पिता को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. छात्रा और उसके पिता ने थाने पर मनचले के खिलाफ तहरीर दी है. इस पूरे मामले में थाना एत्मादुद्दौला प्रभारी विनोद पवार का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

'मिशन शक्ति' की खुली पोल
महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का एहसास कराने के लिए सरकार की तरफ से 'मिशन शक्ति' अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लगातार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं महिलाओं को एहसास कराया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी परिस्थिति में आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर खड़ी है लेकिन कुछ ऐसे मामले फिर भी सामने आ रहे हैं, जिससे 'मिशन शक्ति' के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.