ETV Bharat / state

युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर शादी का दबाव बनाने वाला युवक गिरफ्तार - UP CRIME NEWS

आगरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवती के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

etv bharat
गिरफ्तार युवक
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 8:52 PM IST

आगरा: विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया जो एक युवती की अश्लील फोटो बनाकर 3 साल से जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था. इस फोटो को उसने कई बार सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था. आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जिले की एत्मादपुर विधानसभा के थाना खंदौली के गांव निवासी पीड़ित युवती के पिता ने 7 माह पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था. उसकी पुत्री 3 साल पहले जनपद एटा के जलेसर क्षेत्र में एक जन्मदिन समारोह में गई थी.

यह भी पढ़ें:खेत में वृद्ध दंपति का लहूलुहान शव मिलने से इलाके में सनसनी, क्या पूरा मामला

वहां उपस्थित अभियुक्त शेर सिंह ने युवती के फोटो मोबाइल से खींच लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने लगा. मना करने पर उसने कहा कि वह युवती के साथ शादी करना चाहता है. परिजनों के शादी न करने की बात कहने पर युवक ने युवती के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.

इससे युवती की शादी भी ठीक नहीं हो पा रही थी. पिता की तहरीर पर खंदौली पुलिस ने शेर सिंह के संबंधित धाराओं व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शेर सिंह उर्फ शेरा निवासी अकबरपुर हवेली थाना जलेसर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. वहीं, थानाध्यक्ष खंदौली विपिन कुमार गौतम ने बताया कि आरोपित शेरा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया जो एक युवती की अश्लील फोटो बनाकर 3 साल से जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था. इस फोटो को उसने कई बार सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था. आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जिले की एत्मादपुर विधानसभा के थाना खंदौली के गांव निवासी पीड़ित युवती के पिता ने 7 माह पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था. उसकी पुत्री 3 साल पहले जनपद एटा के जलेसर क्षेत्र में एक जन्मदिन समारोह में गई थी.

यह भी पढ़ें:खेत में वृद्ध दंपति का लहूलुहान शव मिलने से इलाके में सनसनी, क्या पूरा मामला

वहां उपस्थित अभियुक्त शेर सिंह ने युवती के फोटो मोबाइल से खींच लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने लगा. मना करने पर उसने कहा कि वह युवती के साथ शादी करना चाहता है. परिजनों के शादी न करने की बात कहने पर युवक ने युवती के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.

इससे युवती की शादी भी ठीक नहीं हो पा रही थी. पिता की तहरीर पर खंदौली पुलिस ने शेर सिंह के संबंधित धाराओं व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शेर सिंह उर्फ शेरा निवासी अकबरपुर हवेली थाना जलेसर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. वहीं, थानाध्यक्ष खंदौली विपिन कुमार गौतम ने बताया कि आरोपित शेरा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.