अलीगढ़ः फिल्म 'अलीगढ़' जिस प्रकार से एक प्रोफेसर को रिक्शेवाले से समलैगिंक संबंध को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद प्रोफेसर को मौत को गले लगाना पड़ता है. ऐसा ही वाकया जिले के पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां एक नाबालिग किशोर के अपने दोस्त से समलैगिंक संबंध थे. विरोध के बाद दोनों ने शनिवार को अपनी जान दे दी थी. दोनों के शव गेहूं के खेत में मिले थे. दोनों के बीच समलैगिंक संबंध थे. परिजनों ने विरोध किया था. दोनों परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई न करने की बात लिखित में पुलिस को दी.
परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के घर बचपन से ही गांव का एक 17 वर्षीय किशोर काम करता था. दोनों दोस्त हो गए थे. दोनों दूध एकत्रित कर साथ में बेचने जाते थे. तीन साल पहले दोनों के बीच समलैंगिक संबंध स्थापित हो गये. परिजनों को इसकी जानकारी हो गई. युवक के परिवार वालों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. तीन दिन पहले युवक के बड़े भाई ने उसे चेतावनी दी थी कि किशोर का साथ नहीं छोड़ा तो वह उसका घर से निकलना बंद कर देगा. वहीं, शुक्रवार शाम दोनों घर से लापता हो गए.
पड़ोस के गांव के किसान के खेत में जाकर दोनों ने आत्महत्या कर ली. कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई. वहीं, जब शनिवार को किसान अपने खेत पहुंचे तो उन्होंने दोनों के शव देख परिवार और पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों शव के पास कीटनाशक की पुड़िया बरामद हुई. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया. परिजनों ने कोई भी शिकायती पत्र नहीं दिया.
थाना पुलिस ने बताया कि किशोर की मां उसे 6 माह का था तो छोड़कर चली गई थी. वहीं, पिता हाथरस में मजदूरी करता है. गांव में किशोर अपनी 82 साल की दादी के साथ रहता था. युवक तीन बहनों व पांच भाइयों में सबसे छोटा था. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक किशोर और युवक के रिश्ते की जानकारी गांव वालों को भी थी. इससे दोनों के परिवार वालों की गांव में चर्चा होने लगी थी.
गांव वालों के तानों के चलते परिवार वाले इनको रोकने-टोकने लगे थे. परिवार वालों का उन्होंने विरोध किया तो घर से निकलने से रोकने की बात कही गई. इसे लेकर दोनों परेशान हो गए थे. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि समलैंगिक संबंधों का परिजनों के विरोध के चलते दोनों ने अपनी जान दे दी. शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं, दोनों की मौत चर्चा का विषय बनी है.
पढ़ेंः Dead Body In Aligarh : गेहूं के खेत में मिले दो लड़कों का शव, हत्या या आत्महत्या?