आगरा: एसएसपी कार्यालय के बाहर एक युवक ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद इंटेलिजेंस के दारोगा ने युवक को आग लगाने से रोक लिया और तुंरत बाथरुम ले गए. इस दौरान युवक को पानी से नहलाया गया. युवक ने बताया कि उसके ऊपर हुए हमले के आरोपियों को पुलिस संरक्षण दे रही है और कई बार पुलिस थानों के चक्कर लगाने के बाद भी अधिकारी उसकी नहीं सुन रहे हैं.
पीड़ित युवक ने बताया कि 15 अक्टूबर को चौथ न देने पर कालिंदी विहार के कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की थी. इस दौरान उसे गंभीर चोंटे भी आई थी. थाना एत्माउद्दौला में आरोपियों के खिलाफ धारा 307 में मुकदमा भी दर्ज करवाया था, लेकिन आज भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस आरोपियों से पैसे लेकर उन्हें संरक्षण दे रही है.
पीड़ित युवक के मुताबिक उसने कई बार न्याय के लिए एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन मामले में किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए मजबूरन पीड़ित युवक ने आत्महत्या की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें- आगरा: दारोगा के हंगामे की वीडियो वायरल, आईजी ने शुरू कराई जांच
पुलिस पीड़ित युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है, लेकिन कोई भी अधिकारी मामले पर बोलने को तैयार नहीं है.