आगरा: आगरा जिले के थाना फतेहाबाद के गांव बिजौलपुरा में सोमवार को पिता के नाम लाइसेंसी राइफल को साफ करते समय अचानक गोली चल गई. गोली लगने से बेटे के बाएं पैर में लग गई. घायल अवस्था में युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
जानें पूरा मामला
- मामला थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव बिजौलपुरा का है.
- जहां राइफल साफ करते समय युवक के पैर में गोली लग गई.
- घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- घटना की सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची.
अपने पिता की लाइसेंसी राइफल को साफ कर रहा था. तभी अचानक अपने आप से राइफल का ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई, जो बाएं पैर पर लग गई.
-पृथ्वीराज, घायल
प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद प्रवेश कुमार सिंह से ने बताया कि लाइसेंसी राइफल को कब्जे में लेकर जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. घायल का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.