आगराः ब्लू व्हेल के बाद अब पबजी गेम भी जानलेवा शाबित हो रहा है. ग्वालियर से चला युवक पबजी के कारण आगरा भी नहीं पहुंच सका, पबजी ने उसकी रास्ते में ही जान ले ली. युवक पबजी गेम में इतना मशगूल हुआ कि पानी की जगह केमिकल पी लिया. मृतक के दोस्त की सूचना पर जीआरपी ने ट्रेन से उतारकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
आगरा कैंट जीआरपी थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सर्राफ का काम करने वाले संतोष शर्मा के अनुसार, वह दोस्त सौरभ यादव के साथ अपर बर्थ पर लेटकर सफर कर रहे थे. सर्राफा बाजार से कुछ सामान खरीदना था, इसलिए आगरा आ रहा था. सौरभ अपने मोबाइल में पबजी गेम खेलने में व्यस्त था. तभी उसने गलती से पानी की जगह केमिकल पी लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जब आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो मृतक के दोस्त ने जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने केमिकल कब्जे में ले लिया है. जीआरपी ने शव का पंचनामा भर लिया और मृतक सौरभ के परिवार को सूचना दे दी है. इसके साथ ही जीआरपी संतोष से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढे़ंः-आगरा में बंदरों ने जमकर लूटा प्याज, वीडियो हुआ वायरल
मृतक के दोस्त के अनुसार, केमिकल पीने से सौरभ की मौत हुई है. शव का पंचनामा भर कर मृतक सौरभ के परिवार को सूचना दी गई है. मृतक के साथी संतोष से पूछताछ की जा रही है. जीआरपी अब इस मामले में कई पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
-विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक