ETV Bharat / state

Pubg खेलने में मशगूल युवक ने पानी की जगह पी लिया केमिकल, मौत - Pubg news

ब्लू व्हेल के बाद अब पबजी गेम ने युवाओं के जीवन से खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में सफर कर रहा युवक पबजी गेम में इतना मशगूल हुआ कि पानी की जगह केमिकल पी लिया, जिसके कारण वह ट्रेन में ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.

etv bharat
पबजी खेलने में मशगूल युवक ने पिया केमिकल, हुई मौत.
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 11:32 PM IST

आगराः ब्लू व्हेल के बाद अब पबजी गेम भी जानलेवा शाबित हो रहा है. ग्वालियर से चला युवक पबजी के कारण आगरा भी नहीं पहुंच सका, पबजी ने उसकी रास्ते में ही जान ले ली. युवक पबजी गेम में इतना मशगूल हुआ कि पानी की जगह केमिकल पी लिया. मृतक के दोस्त की सूचना पर जीआरपी ने ट्रेन से उतारकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पबजी खेलने में मशगूल युवक ने पिया केमिकल, हुई मौत.


आगरा कैंट जीआरपी थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सर्राफ का काम करने वाले संतोष शर्मा के अनुसार, वह दोस्त सौरभ यादव के साथ अपर बर्थ पर लेटकर सफर कर रहे थे. सर्राफा बाजार से कुछ सामान खरीदना था, इसलिए आगरा आ रहा था. सौरभ अपने मोबाइल में पबजी गेम खेलने में व्यस्त था. तभी उसने गलती से पानी की जगह केमिकल पी लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जब आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो मृतक के दोस्त ने जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने केमिकल कब्जे में ले लिया है. जीआरपी ने शव का पंचनामा भर लिया और मृतक सौरभ के परिवार को सूचना दे दी है. इसके साथ ही जीआरपी संतोष से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढे़ंः-आगरा में बंदरों ने जमकर लूटा प्याज, वीडियो हुआ वायरल

मृतक के दोस्त के अनुसार, केमिकल पीने से सौरभ की मौत हुई है. शव का पंचनामा भर कर मृतक सौरभ के परिवार को सूचना दी गई है. मृतक के साथी संतोष से पूछताछ की जा रही है. जीआरपी अब इस मामले में कई पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
-विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक

आगराः ब्लू व्हेल के बाद अब पबजी गेम भी जानलेवा शाबित हो रहा है. ग्वालियर से चला युवक पबजी के कारण आगरा भी नहीं पहुंच सका, पबजी ने उसकी रास्ते में ही जान ले ली. युवक पबजी गेम में इतना मशगूल हुआ कि पानी की जगह केमिकल पी लिया. मृतक के दोस्त की सूचना पर जीआरपी ने ट्रेन से उतारकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पबजी खेलने में मशगूल युवक ने पिया केमिकल, हुई मौत.


आगरा कैंट जीआरपी थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सर्राफ का काम करने वाले संतोष शर्मा के अनुसार, वह दोस्त सौरभ यादव के साथ अपर बर्थ पर लेटकर सफर कर रहे थे. सर्राफा बाजार से कुछ सामान खरीदना था, इसलिए आगरा आ रहा था. सौरभ अपने मोबाइल में पबजी गेम खेलने में व्यस्त था. तभी उसने गलती से पानी की जगह केमिकल पी लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जब आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो मृतक के दोस्त ने जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने केमिकल कब्जे में ले लिया है. जीआरपी ने शव का पंचनामा भर लिया और मृतक सौरभ के परिवार को सूचना दे दी है. इसके साथ ही जीआरपी संतोष से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढे़ंः-आगरा में बंदरों ने जमकर लूटा प्याज, वीडियो हुआ वायरल

मृतक के दोस्त के अनुसार, केमिकल पीने से सौरभ की मौत हुई है. शव का पंचनामा भर कर मृतक सौरभ के परिवार को सूचना दी गई है. मृतक के साथी संतोष से पूछताछ की जा रही है. जीआरपी अब इस मामले में कई पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
-विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक

Intro:आगरा।
ब्लू व्हेल के बाद अब पबजी गेम ने युवाओं के जीवन से खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में सफर कर रहे युवक ने पबजी गेम खेलने में व्यस्त होने पर पानी की जगह केमिकल पी लिया। उसने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। जब आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो युवक के दोस्त ने जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और केमिकल कब्जे में लिया है। Body:बता दें कि, ग्वालियर निवासी सौरभ यादव और संतोष शर्मा मित्र हैं। दोनों ग्वालियर से आगरा आने को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में सवार हुए। आगरा कैंट जीआरपी थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि, सराफ का काम करने वाले संतोष शर्मा का कहना है कि, दोस्त सौरभ यादव के साथ अपर बर्थ पर लेटकर सफर कर रहे थे। उसे सर्राफा बाजार से कुछ सामान खरीदना था। इसलिए आगरा आ रहा था। सौरभ अपने मोबाइल पबजी गेम खेलने में व्यस्त था। तभी उसने गलती से पानी की जगह केमिकल पी लिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। जीआरपी ने शव का पंचनामा भर लिया और मृतक सौरभ के परिवार को सूचना दी है। इसके साथ ही जीआरपी ने संतोष से पूछताछ कर रही है।

Conclusion:पबजी गेम जानलेवा हो गया है। ट्रेन में सफर कर रहे युवक ने पबजी गेम में खेलने में इतना मस्त हो गया कि उसने पानी की जगह केमिकल पी लिया। जीआरपी अब इस मामले में कई पहलुओं पर छानबीन कर रही है।
........
बाइट- विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक आगरा कैंट जीआरपी थाना
........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.