लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरा बाइक सवार व्यक्ति घटना के बाद फरार हो गया. घटना के बाद मृत युवक के परिजनों ने एक्सप्रेस-वे पर हंगामा करके चक्का जाम कर दिया.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ग्रामीणों ने किया हंगामा-
- सर्विस लाइन पर दो बाइकों की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई.
- हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई.
- दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया.
- ग्रामीणों ने लगभग 20 मिनट तक एक्सप्रेस-वे पर जाम लगाए रखा.
- पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने पहुंचकर परिजनों को समझाया, उसके बाद बाद परिजनों ने जाम खोला.
घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया था, जिसके बाद उन्हें समझा-बुझाकर रास्ता खाली करवाया गया है. मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
-मोद कुमार मिश्रा, एसएचओ