आगरा: जिले में 11 मई को सैंया थाना क्षेत्र में आठवीं की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. छात्रा का शव खेत के पास झाड़ी में पड़ा मिला था. पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया था. वहीं इसमें से आरोपी युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि, पुलिस ने शक के दायरे में आए तीन युवक हिरासत में लिए थे.
सीओ ने जानकारी दी कि तीनों युवकों से पूछताछ की गई. सीतापुर जिले के गांव गड़ौसा (सकरन) का रहने वाला आरोपी युवक पूछताछ में बार-बार बयान बदल रहा था. इस पर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
कई दिनों से थी गलत नजर
आरोपी ने पुलिस को बताया कि छात्रा पर उसकी कई दिनों से गलत नजर थी. वहीं जब छात्रा 11 मई को सुबह गांंव से दूर खेतों में शौच करने आई तो आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया. जब छात्रा ने घर पर बताने की धमकी दी तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया.
छात्रा के गांव में काम से आता था आरोपी
सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि जिस गांव की छात्रा निवासी है, उसी गांव के सीवर ठेकेदार से आरोपी लखनऊ जाते समय ट्रेन में मिला था. साथ ही बताया कि आरोपी युवक की मां नहीं है और पिता ने दूसरी शादी करके उसे घर से निकाल दिया है. आरोपी तभी से सीवर ठेकेदार के साथ काम कर रहा है. साथ ही होली पर अपने बकाया रुपये लेने ठेकेदार के गांव आ गया और यहां गेंहू काटने का काम करने लगा था.
हत्या के बाद आरोपी दोबारा देखने गया
एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. उसने यह भी कबूला है कि दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या करके आरोपी नहर में जाकर नहाया था. इसके बाद दोबारा यह देखने गया था कि छात्रा कहीं जिंदा तो नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें: अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786