ETV Bharat / state

आगरा: प्रसूता ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, स्वास्थ्य कर्मी ने भर्ती करने से किया था इंकार

जिले के रूनकता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से महज 50 मीटर की दूरी पर एक महिला ने सड़क पर बेटे को जन्म दिया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं प्रसूता के पति ने स्वास्थ्य कर्मियों पर रुपये मांगने का आरोप लगाया है.

महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 8:45 PM IST

आगरा: जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रूनकता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 50 मीटर दूर एक गर्भवती महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने आनन- फानन में प्रसव कराया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही के चलते भीड़ उग्र हो गई और हंगामा किया. वहीं प्रसूता के पति का आरोप है कि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन दिन से पत्नी को भर्ती कराने के लिए चक्कर लगा रहा था, लेकिन भर्ती नहीं किया गया.

महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

क्या है पूरा मामला

  • सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित रुनकता का रहने वाला श्याम रिक्शा चालक है.
  • श्याम कबाड़ बीनकर परिवार की गुजर बसर कर रहा है.
  • श्याम की पत्नी नैना गर्भवती थी.
  • बुधवार को नैना ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 50 मीटर की दूरी पर सड़क पर बेटे को जन्म दिया.
  • नैना और श्याम 3 दिन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चक्कर लगा रहे थे.
  • नैना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी और नर्सिंग स्टाफ ने भर्ती नहीं किया था.
  • नैना के पति श्याम का आरोप है कि पत्नी को भर्ती करने के एवज में स्वास्थ्य कर्मी उससे दो हजार रुपये की मांग कर रहे थे.

बुधवार सुबह भी मैं जब पत्नी को लेकर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो मुझसे कहा गया कि रुपये ले आओ, तभी भर्ती करेंगे. मैं रुपये लेने गया और पत्नी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छोड़ गया, लेकिन नैना के प्रसव शुरू हो गया. स्वास्थ्य कर्मी ने उसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चल पड़ी और 50 मीटर की दूरी पर ही अनायास बैठ गई. यह देखकर स्थानीय लोग और महिलाएं जमा हो गई. पत्नी नैना ने सड़क पर ही बेटे को जन्म दिया.
-श्याम, प्रसूता के पति

लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी का तबादला कर दिया गया है. महिला को बेहतर चिकित्सा को उपलब्ध कराने के लिए लेडी लॉयल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
-डॉ. मुकेश कुमार वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

आगरा: जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रूनकता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 50 मीटर दूर एक गर्भवती महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने आनन- फानन में प्रसव कराया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही के चलते भीड़ उग्र हो गई और हंगामा किया. वहीं प्रसूता के पति का आरोप है कि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन दिन से पत्नी को भर्ती कराने के लिए चक्कर लगा रहा था, लेकिन भर्ती नहीं किया गया.

महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

क्या है पूरा मामला

  • सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित रुनकता का रहने वाला श्याम रिक्शा चालक है.
  • श्याम कबाड़ बीनकर परिवार की गुजर बसर कर रहा है.
  • श्याम की पत्नी नैना गर्भवती थी.
  • बुधवार को नैना ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 50 मीटर की दूरी पर सड़क पर बेटे को जन्म दिया.
  • नैना और श्याम 3 दिन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चक्कर लगा रहे थे.
  • नैना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी और नर्सिंग स्टाफ ने भर्ती नहीं किया था.
  • नैना के पति श्याम का आरोप है कि पत्नी को भर्ती करने के एवज में स्वास्थ्य कर्मी उससे दो हजार रुपये की मांग कर रहे थे.

बुधवार सुबह भी मैं जब पत्नी को लेकर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो मुझसे कहा गया कि रुपये ले आओ, तभी भर्ती करेंगे. मैं रुपये लेने गया और पत्नी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छोड़ गया, लेकिन नैना के प्रसव शुरू हो गया. स्वास्थ्य कर्मी ने उसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चल पड़ी और 50 मीटर की दूरी पर ही अनायास बैठ गई. यह देखकर स्थानीय लोग और महिलाएं जमा हो गई. पत्नी नैना ने सड़क पर ही बेटे को जन्म दिया.
-श्याम, प्रसूता के पति

लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी का तबादला कर दिया गया है. महिला को बेहतर चिकित्सा को उपलब्ध कराने के लिए लेडी लॉयल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
-डॉ. मुकेश कुमार वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Intro:आगरा।
जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रूनकता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 50 मीटर दूर एक गर्भवती महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. स्थानीय महिलाओं ने आनन- फानन में प्रसव कराया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही पर भीड़ उग्र हो गई और हंगामा किया. सड़क पर प्रसव से एक बार फिर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे फेल साबित हो रहे हैं. प्रसूता के पति का आरोप है कि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन दिन से पत्नी को भर्ती कराने के लिए चक्कर लगा रहा था, लेकिन पत्नी को भर्ती नहीं किया. बुधवार सुबह फिर में पत्नी को लेकर आया फिर रुपए मांगे. वहीं, सीएमओ ने लापरवाह स्वास्थ्यकर्मी का तबादला कर दिया है.
Body:हुआ यूं कि सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित रुनकता निवासी श्याम रिक्शा चालक और कबाड़ बीनकर परिवार की गुजर बसर कर रहा है. श्याम की पत्नी नैना गर्भवती है. बुधवार को नैना ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 50 मीटर की दूरी पर सड़क पर बेटे को जन्म दिया. नैना और श्याम 3 दिन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चक्कर लगा रहे थे, लेकिन नैना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी और नर्सिंग स्टाफ ने उसे भर्ती नहीं किया था. नैना के पति श्याम का आरोप है कि पत्नी को भर्ती करने के एवज में स्वास्थ्य कर्मी उसे ₹2000 की डिमांड कर रहे थे. बुधवार सुबह भी वह जब पत्नी को लेकर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो उसे टरका दिया . और कहा कि रुपए ले आओ तभी पत्नी को भर्ती करेंगे. वहां पर रुपए लेने गया और पत्नी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छोड़ गया, लेकिन नैना के प्रसव शुरू हुए स्वास्थ्य कर्मी उसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चल पड़ी. और 50 मीटर की दूरी पर ही अनायास बैठ गई. यह देखकर स्थानीय लोग और महिलाएं जमा हो गई. और पत्नी नैना ने सड़क पर ही बेटे को जन्म दिया. यह भीड़ जमा हो गई. इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी नर्सिंग स्टाफ हरकत में आए और महिलाओं के प्रसव कराने में मदद की. इसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया लेकिन आक्रोशित भीड़ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा किया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी का तबादला कर दिया गया है. महिला को बेहतर चिकित्सा को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए लेडी लॉयल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और इस मामले की जांच की जा रही है.Conclusion:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 50 मीटर दूरी पर महिला ने सड़क पर बेटे को जन्म दिया. सड़क पर प्रसव से खुली प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल. आक्रोशित भीड़ ने किया आक्रोशित भीड़ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा किया. प्रसूता के पति ने स्वास्थ्य कर्मियों पर रुपए मांगने के आरोप लगाए.

....
प्रसूता के पति श्याम की बाइट और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार वत्स की बाइट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.