आगरा: जनपद में घर के अंदर पोछा लगा रही महिला की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर युवती की हत्या की गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
यह घटना जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी के ओम भंडार वाली गली की है. जहां घर में पोछा लगाते समय निधि को करंट लग गया. परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने निधि को मृत घोषित कर दिया.
निधि की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी. महिला के पिता का देहांत हो चुका था. महिला की मां ने ही बेटी की शादी की थी. महिला ग्वालियर की रहने वाली है. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी. लेकिन ससुराल के लोग लगातार और दहेज मांग रहे थे.
निधि की मां ने आरोप लगाया है कि मकान बनवाने के लिए सुसराल के लोगों ने कई बार रुपये की मांग की. निधि की मां ने रुपये देने में असमर्थता जताई. निधि की मौत के बाद उसकी मां ने सुसराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.