आगरा: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव ऊंचा में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
11 महीने पहले हुई थी शादी
ऊंचा निवासी रविअली पुत्र मासूम अली की शादी 7 जुलाई 2020 को साधना पुत्री निजामुद्दीन निवासी कैश थाना जसवंतनगर इटावा के साथ हुई थी. शमसाबाद पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली कि ऊंचा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमसाबाद प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह भी पढ़ें-विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, दहेज हत्या का आरोप
ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप
वहीं, घटना की जानकारी मायका पक्ष को हुई तो वह भी पहुंच गए. उन्होंने बताया कि करीब 11 माह पहले ही साधना की शादी की थी. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल उसकी बेटी से मारपीट करते थे, जिससे वह तंग आकर आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष शमसाबाद प्रदीप कुमार ने बताया महिला द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना क्रम की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.