आगरा: जनपद में शुक्रवार देर शाम बेटी के स्कूल फंक्शन से घर लौट रही एक्टिवा सवार महिला से बाइकर्स गैंग ने पर्स छीन लिया, जिसके चलते महिला स्कूटी से गिर पड़ी और 200 मीटर तक घिसटती चली गई. इस हादसे में महिला के सिर में चोट आई है. वहीं, एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, आगरा के गोकुलपुरा निवासी दिनेश वर्मा पत्नी संग बेटी के स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इसी दौरान वह वहां से वापस लौट रहे थे तभी सेंट जोंस चौराहे के नजदीक एक्टिवा सवार परिवार को बाइकर्स गैंग ने अपना निशाना बना लिया. इस दौरान बाइकर्स गैंग ने महिला के पर्स पर हाथ मारा, जिसे बचाने के चक्कर में महिला चलती एक्टिवा से निचे गिर गई और बाइक सवार बदमाश दूर तक घसीट ले गए, जिसके कारण महिला के सिर में गंभीर चोट आई हैं. आनन-फानन में एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया हैं.
घायल महिला के पति दिनेश वर्मा के अनुसार, बदमाश पर्स छीन ले गए. उसमे नगदी, जेवरात सहित आईडी थीं. सूचना पर थाना हरीपर्वत पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
यह भी पढ़ें- आगरा में एटीएम कार्ड बदलकर चूना लगाने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार