ETV Bharat / state

दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला - विवाहिता को घर से निकाला

आगरा में ससुरालीजनों ने दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. विवाहिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

विवाहिता को घर से निकाला
विवाहिता को घर से निकाला
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 3:09 AM IST

आगरा: दयालबाग क्षेत्र के सरयू विहार इलाके में ससुरालीजनों ने दहेज में कार की मांग को लेकर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. दंपति की शादी 7 माह पहले हुई थी. तभी से ससुरालीजन दहेज में कार की मांग कर रहे थे. विवाहिता ने पति सहित ससुरालीजनों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दहेज में कार न मिलने से नाराज थे ससुरालीजन

मामला दयालबाग स्थित सरयू विहार कॉलोनी का है. पुलिस को सूचना मिली थी।कि दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. इसकी वजह से पीड़िता घंटो ससुराल के बाहर बैठी रही. कृष्णा विहार कॉलोनी, गोवर्धन मथुरा निवासी शिखा बंसल की शादी 27 नवंबर 2020 को सरयू विहार, न्यू आगरा निवासी अनुज गर्ग के साथ हुई थी. शुरुआत में घर का माहौल ठीकठाक था, लेकिन समय के साथ पति अनुज ओर उसके परिजनों के व्यवहार में बदलाब आ गया. शिखा को दहेज के लिए ताने दिए जाने लगे. बाद में अनुज ने मारपीट करना शुरू कर दिया. 7 महीने तक शिखा ने ससुरालीजनों के जुल्म सहे, लेकिन रविवार को दहेज में कार न मिलने की वजह से ससुरालीजनों का गुस्सा फूट पड़ा. शिखा के साथ अनुज और उसके परिजनों ने जमकर मारपीट की. इसकी वजह से विवाहिता को चोटें भी आईं. शिखा ने ससुरालीजनों से दया की भीख भी मांगी, लेकिन ससुराल वालों का दिल नहीं पसीजा. उसे मारपीट के बाद घर से निकाल दिया.

पढ़ें: ससुर ने 80 हजार में बहू को बेचा, 300 लड़कियों का कर चुका है सौदा

विवाह के समय युवक को बताया गया था क्रिकेटर

पीड़िता के अनुसार, विवाह के समय पति अनुज गर्ग को पेशेवर क्रिकेटर खिलाड़ी बताया गया था, लेकिन शादी के बाद पता चला कि अनुज कुछ नहीं कमाता. इस सच को सुनकर भी शिखा ने हालातों से समझौता कर लिया, लेकिन दहेज लोभी ससुराल वालों ने शिखा की अच्छाइयों को दरकिनार कर जुल्म ढाना शुरू कर दिया.

पीड़िता ने की शिकायत

पीड़िता शिखा ने ससुरालीजनों द्वारा किए अत्याचारों की शिकायत पुलिस से की. इस पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. वहीं, पीड़िता का पति अनुज ओर उसके परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

आगरा: दयालबाग क्षेत्र के सरयू विहार इलाके में ससुरालीजनों ने दहेज में कार की मांग को लेकर एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. दंपति की शादी 7 माह पहले हुई थी. तभी से ससुरालीजन दहेज में कार की मांग कर रहे थे. विवाहिता ने पति सहित ससुरालीजनों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दहेज में कार न मिलने से नाराज थे ससुरालीजन

मामला दयालबाग स्थित सरयू विहार कॉलोनी का है. पुलिस को सूचना मिली थी।कि दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. इसकी वजह से पीड़िता घंटो ससुराल के बाहर बैठी रही. कृष्णा विहार कॉलोनी, गोवर्धन मथुरा निवासी शिखा बंसल की शादी 27 नवंबर 2020 को सरयू विहार, न्यू आगरा निवासी अनुज गर्ग के साथ हुई थी. शुरुआत में घर का माहौल ठीकठाक था, लेकिन समय के साथ पति अनुज ओर उसके परिजनों के व्यवहार में बदलाब आ गया. शिखा को दहेज के लिए ताने दिए जाने लगे. बाद में अनुज ने मारपीट करना शुरू कर दिया. 7 महीने तक शिखा ने ससुरालीजनों के जुल्म सहे, लेकिन रविवार को दहेज में कार न मिलने की वजह से ससुरालीजनों का गुस्सा फूट पड़ा. शिखा के साथ अनुज और उसके परिजनों ने जमकर मारपीट की. इसकी वजह से विवाहिता को चोटें भी आईं. शिखा ने ससुरालीजनों से दया की भीख भी मांगी, लेकिन ससुराल वालों का दिल नहीं पसीजा. उसे मारपीट के बाद घर से निकाल दिया.

पढ़ें: ससुर ने 80 हजार में बहू को बेचा, 300 लड़कियों का कर चुका है सौदा

विवाह के समय युवक को बताया गया था क्रिकेटर

पीड़िता के अनुसार, विवाह के समय पति अनुज गर्ग को पेशेवर क्रिकेटर खिलाड़ी बताया गया था, लेकिन शादी के बाद पता चला कि अनुज कुछ नहीं कमाता. इस सच को सुनकर भी शिखा ने हालातों से समझौता कर लिया, लेकिन दहेज लोभी ससुराल वालों ने शिखा की अच्छाइयों को दरकिनार कर जुल्म ढाना शुरू कर दिया.

पीड़िता ने की शिकायत

पीड़िता शिखा ने ससुरालीजनों द्वारा किए अत्याचारों की शिकायत पुलिस से की. इस पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. वहीं, पीड़िता का पति अनुज ओर उसके परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.