आगरा: जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत विप्रावली गांव में चंबल नदी घाट पर गंगा दशहरा पर नहाने गई महिला की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने मृतक महिला के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय रामजसो पत्नी प्रेम शंकर निवासी गुरुकुआं, थाना नगला सिंघी, जनपद फिरोजाबाद 2 सप्ताह पूर्व अपने मायके विप्रावली गांव आई हुई थी. वह रविवार की सुबह गंगा दशहरा पर विप्रावली गांव के चंबल नदी घाट पर नहाने के लिए परिजनों के साथ गई थी. चंबल नदी में नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गई. चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने रखी थी 'मेट्रो' की नींव, 2022 चुनाव से पहले पूरा करने की कोशिश, लॉकडाउन में भी चला काम
ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली और तत्काल पिनाहट चंबल नदी घाट से वन कर्मियों की मोटर बोट को मंगाकर स्थानीय गोताखोरों को बुलाया. इसके बाद वन कर्मियों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को पानी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब 2 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबी महिला को बाहर निकालने में कामयाब रही.
इसे भी पढ़ें: तहसील कर्मी का घूस मांगते वीडियो वायरल, निलंबित
परिजन तत्काल बेहोशी की हालत में महिला को सीएचसी पिनाहट लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार, मृतक महिला की 4 बेटियां हैं, जिनके लालन-पालन की परिजनों को चिंता सता रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.