आगरा: जिले के कस्बे जगनेर में गुरुवार शाम को एक घर में रसोई में खाना बनाते समय गैस लीकेज होने के कारण आग लग गई. आग लगने से युवती गंभीर रूप से झुलस गई. परिजन उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: आगरा गोलीकांड : मृतक दारोगा को शहीद का दर्जा
खाना बनाते समय हुआ हादसा
घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे जगनेर के मनिहार गली की है. 24 वर्षीय रिजवाना पुत्री सुलेमान खां अपने घर पर अकेली थी. वह रसोई में खाना बना रही थी. तभी गैस पाइप में लीकेज होने से आग लग गई. उसने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस पर रिजवाना ने शोर मचाया तो आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए, लेकिन तब तक युवती गंभीर रूप से झुलस चुकी थी.
घर के अन्य सदस्य गए थे शादी समारोह में
हादसे के समय रिजवाना घर पर अकेली थी. घटना की सूचना पर परिजन भी आ गए. सभी गंभीर रूप से झुलसी रिजवाना को उपचार के लिए निजी हॉस्पीटल ले गए. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.