ETV Bharat / state

आगरा में नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक, सांड के हमले से महिला की मौत - आगरा समाचार

यूपी के आगरा के थाना बरहन क्षेत्र में रविवार को एक महिला आवारा सांड के हमले से घायल हो गई थी, जिसे ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद रेफर किया गया था. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

etv bharat
नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक.
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 7:39 PM IST

आगरा: एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला धोकल में बीते रविवार को एक आवारा सांड ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने घायल उर्मिला देवी को निजी वाहन से संजीवनी हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों और महिला के परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी आवारा पशु किसानों को चोटिल कर चुके हैं और आए दिन फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं.

नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक.

दरअसल रविवार सुबह महिला शौच के लिए जा रही थी. इस दौरान वह फसल खराब कर रहे सांडों को भगाने लगी. वहीं भागने के बजाय एक आवारा सांड ने उर्मिला देवी पर हमला बोल दिया. इस हमले में उनके सिर में गंभीर चोट आ गई और वह घायल होकर खेत में गिर पड़ीं. यह देख ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 और 102 पर सूचना दी, लेकिन कोई भी गाड़ी घटनास्थल नहीं पहुंची. घायल उर्मिला देवी को परिजनों ने निजी वाहन से संजीवनी हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया. जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार सीएम पोर्टल पर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

आगरा: एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला धोकल में बीते रविवार को एक आवारा सांड ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने घायल उर्मिला देवी को निजी वाहन से संजीवनी हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों और महिला के परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी आवारा पशु किसानों को चोटिल कर चुके हैं और आए दिन फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं.

नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक.

दरअसल रविवार सुबह महिला शौच के लिए जा रही थी. इस दौरान वह फसल खराब कर रहे सांडों को भगाने लगी. वहीं भागने के बजाय एक आवारा सांड ने उर्मिला देवी पर हमला बोल दिया. इस हमले में उनके सिर में गंभीर चोट आ गई और वह घायल होकर खेत में गिर पड़ीं. यह देख ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 और 102 पर सूचना दी, लेकिन कोई भी गाड़ी घटनास्थल नहीं पहुंची. घायल उर्मिला देवी को परिजनों ने निजी वाहन से संजीवनी हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया. जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार सीएम पोर्टल पर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Intro:आगरा। बरहन में आवारा सांड ने वृद्धा पर बोला हमला उपचार के दौरान मौत।
बरहन क्षेत्र में पूर्व में भी आवारा सांड कर चुके किसानों को घायल,
सैकड़ों गौ वंश भेजे गो शाला।
पूर्व में कर चुके हैं ग्रामीण सीएम।पोर्टल पर शिकायत।

Body:आगरा। विधान सभा एत्मादपुर के थाना बरहन की पुलिस चौकी आवलखेड़ा क्षेत्र के गांव नगला धोकल में रविवार को आवारा सांड के हमले में घायल हुई एक वृद्धा की मंगलवार अल सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे पूर्व आवारा सांडों ने कई ग्रामीणों की जान ले ली है ।तथा कई को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। आवारा गोवंश के अलावा जंगली सूअर किसानों और ग्रामीणों के लिए एक गंभीर समस्या बन गए हैं ।उसके बावजूद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
रविवार सुबह उर्मिला देवी , 65 , पत्नी प्रकाश सिंह शौच के लिए अपने खेत पर जा रही थी तभी फसलों को नुकसान कर रहे सांडों को भगाने के लिए उन्होंने खेत की मिट्टी के डेले उठा मार दिए। डेले सांड को लगने पर भागने के बजाय एक आवारा सांड ने उर्मिला देवी पर हमला बोल कर जोरदार टक्कर मार दी जिससे सिर में गंभीर चोट आने से वह घायल होकर खेत में गिर पड़ी। पास ही में ट्यूबेल पर बैठे लोगों ने उर्मिला देवी को देखा तो वह घटनास्थल पहुंचे और 108 एवं 102 पर सूचना दी लेकिन कोई भी गाड़ी घटनास्थल नहीं पहुंची। घायल उर्मिला देवी को परिजनौ ने निजी वाहन से संजीवनी हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया वहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद के लिए रेफर कर दिया। जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। उर्मिला देवी की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उनके बेटे राजेश ने कहा कि कई बार 108 एवं 102 नंबर पर फोन लगाया था लेकिन कोई नंबर नहीं रिसीव नहीं होने पर मां को निजी वाहन से संजीवनी हॉस्पिटल में एडमिट कराया था।

सैकड़ों गौ वंश भेजे गो शाला।
आंवलखेड़ा क्षेत्र मैं लगातार बेसहारा गोवंश व सांड फसलों में नुकसान कर रहे है। पिछले माह आंवलखेड़ा में ग्रामीणों ने गोवंश को दान कुंवर इंटर कॉलेज के खाली मैदान में बंद कर दिया, वही ग्रामीणों ने चंदा कर सैकड़ों गोवंश को गौशाला भेजा था।

Conclusion:बाइट। राकेश मृतक वृद्धा का बेटा।

मुकेश कुशवाहा।
ईटीवी भारत।
एत्मादपुर आगरा।
8273230741,9997712037
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.