ETV Bharat / state

धर्मांतरण कर महिला से किया निकाह, अब बेटियों का विवाह समुदाय विशेष में न करने पर छोड़ा - Woman gave complaint in Agra SSP office

आगरा की एक महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि 10 साल पहले दिल्ली के रहने वाले युवक ने धोखे में रखकर उसका धर्मांतरण कराने के बाद उससे निकाह कर लिया.

धर्मांतरण कर महिला से किया निकाह.
धर्मांतरण कर महिला से किया निकाह.
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:03 PM IST

आगराः जिले में एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जगदीशपुरा की रहने वाली महिला बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. महिला ने बताया कि 10 साल पहले दिल्ली के रहने वाले जावेद हुसैन ने राज नाम बताकर पहले तो उससे दोस्ती की. इसके बाद धर्मांतरण कराने के बाद उसके साथ निकाह किया. महिला ने बताया कि पहले पति से उसकी 2 बेटियां हैं. इन दोनों बेटियों का विवाह विशेष समुदाय में न करने पर गुस्सा जावेद ने उसे छोड़ दिया. अब जावेद अपने साथ रखने के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड करता है.

धर्मांतरण कर महिला से किया निकाह.
राज नाम बता कर महिला से की थी दोस्ती
महिला ने बताया कि वह जगदीशपुरा क्षेत्र में की रहने वाली है. उसके घर के पास ही एक लड़की के घर पर जावेद का आना जाना था. इसी दौरान जावेद से मुलाकात हुई थी. शुरुआत में जावेद ने अपना नाम राज बताया था. इस तरह दोस्ती प्यार में तब्दील होने पर जावेद ने शादी का प्रस्ताव रखा. बाद में राज ने अपना असली नाम जावेद हुसैन बताया. इसके बाद उसने धर्मांतरण कराकर उसके साथ निकाह कर लिया. महिला ने बताया कि पहले पति से महिला को 2 बेटियां हैं. तलाक के बाद से दोनों बेटियां उसके पास हैं. बेटियों के बड़ी होने पर जावेद आए दिन उनकी शादी विशेष समुदाय में करने के लिए दबाव बनाता था और पूजा अर्चना करने से भी मना किया करता था. बेटी का विवाह विशेष समुदाय में न करने पर जावेद ने उसे छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी की बेटी लव जिहाद की शिकार, आदित्य बने आरिफ ने ऐसे दिया झांसा

दूसरी पत्नी को साथ में रखने के लिए मांगे 5 लाख
महिला का आरोप है कि जावेद चप्पल पहनने के बहाने उसे छोड़कर दिल्ली अपनी पहली पत्नी के पास चला गया. जावेद ने अपने अपने साथ रखने के लिए 5 लाख मांगे. कोई भी पुलिस कार्रवाई न करने की धमकी दी. एसएसपी आगरा मुनिराज ने पूरे मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

आगराः जिले में एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जगदीशपुरा की रहने वाली महिला बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. महिला ने बताया कि 10 साल पहले दिल्ली के रहने वाले जावेद हुसैन ने राज नाम बताकर पहले तो उससे दोस्ती की. इसके बाद धर्मांतरण कराने के बाद उसके साथ निकाह किया. महिला ने बताया कि पहले पति से उसकी 2 बेटियां हैं. इन दोनों बेटियों का विवाह विशेष समुदाय में न करने पर गुस्सा जावेद ने उसे छोड़ दिया. अब जावेद अपने साथ रखने के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड करता है.

धर्मांतरण कर महिला से किया निकाह.
राज नाम बता कर महिला से की थी दोस्ती
महिला ने बताया कि वह जगदीशपुरा क्षेत्र में की रहने वाली है. उसके घर के पास ही एक लड़की के घर पर जावेद का आना जाना था. इसी दौरान जावेद से मुलाकात हुई थी. शुरुआत में जावेद ने अपना नाम राज बताया था. इस तरह दोस्ती प्यार में तब्दील होने पर जावेद ने शादी का प्रस्ताव रखा. बाद में राज ने अपना असली नाम जावेद हुसैन बताया. इसके बाद उसने धर्मांतरण कराकर उसके साथ निकाह कर लिया. महिला ने बताया कि पहले पति से महिला को 2 बेटियां हैं. तलाक के बाद से दोनों बेटियां उसके पास हैं. बेटियों के बड़ी होने पर जावेद आए दिन उनकी शादी विशेष समुदाय में करने के लिए दबाव बनाता था और पूजा अर्चना करने से भी मना किया करता था. बेटी का विवाह विशेष समुदाय में न करने पर जावेद ने उसे छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी की बेटी लव जिहाद की शिकार, आदित्य बने आरिफ ने ऐसे दिया झांसा

दूसरी पत्नी को साथ में रखने के लिए मांगे 5 लाख
महिला का आरोप है कि जावेद चप्पल पहनने के बहाने उसे छोड़कर दिल्ली अपनी पहली पत्नी के पास चला गया. जावेद ने अपने अपने साथ रखने के लिए 5 लाख मांगे. कोई भी पुलिस कार्रवाई न करने की धमकी दी. एसएसपी आगरा मुनिराज ने पूरे मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.