ETV Bharat / state

दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला ने लगाई न्याय की गुहार - woman appeals to ssp bablu kumar for justice

प्रदेश में दहेज उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला आगरा जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया. महिला ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला ने लगाई न्याय की गुहार
दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला ने लगाई न्याय की गुहार
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:12 PM IST

आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने दहेज उत्पीड़न को लेकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. दहेज न देने पर ससुराल वाले महिला और उसके बच्चे के साथ मारपीट करते हैं.

दरअसल, कच्ची सराय करीमनगर निवासी अख्तर पुत्र हनीफ की शादी 2017 में फरीन के साथ हुई थी. आरोप है कि अख्तर और उसके घर वाले फरीन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. फरीन के पिता का स्वर्गवास हो गया है. घर में सिर्फ मां ही है, जो कि आस-पड़ोस में काम करके किसी तरह घर का खर्च चलाती हैं.

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि दहेज न देने पर बुधवार को उसको और उसके बच्चे को पति अख्तर ने जमकर पीटा. गुरुवार को पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. संबंधित थाने में भी न्याय के लिए गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी मामले का संज्ञान नहीं लिया.

इसके बाद पीड़िता अपने परिवार के साथ एसएसपी बबलू कुमार के पास न्याय के लिए पहुंच गई. पीड़िता ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. पीड़िता से मामले की जानकारी लेने के बाद एसएसपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने दहेज उत्पीड़न को लेकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. दहेज न देने पर ससुराल वाले महिला और उसके बच्चे के साथ मारपीट करते हैं.

दरअसल, कच्ची सराय करीमनगर निवासी अख्तर पुत्र हनीफ की शादी 2017 में फरीन के साथ हुई थी. आरोप है कि अख्तर और उसके घर वाले फरीन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. फरीन के पिता का स्वर्गवास हो गया है. घर में सिर्फ मां ही है, जो कि आस-पड़ोस में काम करके किसी तरह घर का खर्च चलाती हैं.

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि दहेज न देने पर बुधवार को उसको और उसके बच्चे को पति अख्तर ने जमकर पीटा. गुरुवार को पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. संबंधित थाने में भी न्याय के लिए गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी मामले का संज्ञान नहीं लिया.

इसके बाद पीड़िता अपने परिवार के साथ एसएसपी बबलू कुमार के पास न्याय के लिए पहुंच गई. पीड़िता ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. पीड़िता से मामले की जानकारी लेने के बाद एसएसपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.