ETV Bharat / state

महिला और दो साल के बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत - crime in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार रात एक महिला औऱ उसके दो साल के बेटे की तबीयत खराब हो गई. परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन वहां दोनों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि जहरीला पदार्थ खाने से दोनों की मौत हुई. जहर महिला ने खुद खाया या खिलाया गया यह बड़ा सवाल है. पुलिस जांच कर रही है.

महिला की मौत पर गमगीन परिजन
महिला की मौत पर गमगीन परिजन
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 8:56 AM IST

आगरा : जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव लहर पुरा में शनिवार रात एक महिला और मासूम बच्चे की मौत से सनसनी फैल गई. रात को खाना खाने के बाद महिला औऱ उसके दो वर्षीय बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई. ससुराल के लोग दोनों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों की मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक आशंका है कि महिला व बच्चे की मौत विषाक्त पदार्थ खाने से हुई है. मौत की सूचना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल ससुराल से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. महिला का पति फरार है.

तीन साल पहले शादी, होता था गृहक्लेश
ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के गांव लहरपुरा निवासी राजकुमार की शादी गुड़िया (24) पुत्री पीतम सिंह निवासी गांव महाराजपुर रामघाट जिला बुलंदशहर के साथ करीब 3 वर्ष पहले हुई थी. दंपत्ति का 2 साल का पुत्र वरुण था. नाम न उजागर करने की शर्त पर ग्रामीण बता रहे हैं कि पति-पत्नी में अक्सर क्लेश होता था. शनिवार रात 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब महिला और उसके बच्चे की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. महिला और बच्चे को लेकर परिजन एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने से दोनों की मौत हुई है.

मायका पक्ष पहुंचा
घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने परिवार के तीन सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वहीं मृतका का पति गांव से फरार है. मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग रविवार सुबह 5 बजे गांव पहुंचे. हालांकि खबर लिखे जाने तक मायके पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी थी. लोग सवाल कर रहे हैं कि महिला ने जहर खाकर स्वयं और अपने बेटे के साथ आत्महत्या की है या हत्या की गई है. वहीं, थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला के मायके पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आगरा : जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव लहर पुरा में शनिवार रात एक महिला और मासूम बच्चे की मौत से सनसनी फैल गई. रात को खाना खाने के बाद महिला औऱ उसके दो वर्षीय बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई. ससुराल के लोग दोनों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों की मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक आशंका है कि महिला व बच्चे की मौत विषाक्त पदार्थ खाने से हुई है. मौत की सूचना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल ससुराल से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. महिला का पति फरार है.

तीन साल पहले शादी, होता था गृहक्लेश
ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के गांव लहरपुरा निवासी राजकुमार की शादी गुड़िया (24) पुत्री पीतम सिंह निवासी गांव महाराजपुर रामघाट जिला बुलंदशहर के साथ करीब 3 वर्ष पहले हुई थी. दंपत्ति का 2 साल का पुत्र वरुण था. नाम न उजागर करने की शर्त पर ग्रामीण बता रहे हैं कि पति-पत्नी में अक्सर क्लेश होता था. शनिवार रात 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब महिला और उसके बच्चे की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. महिला और बच्चे को लेकर परिजन एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने से दोनों की मौत हुई है.

मायका पक्ष पहुंचा
घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने परिवार के तीन सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वहीं मृतका का पति गांव से फरार है. मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग रविवार सुबह 5 बजे गांव पहुंचे. हालांकि खबर लिखे जाने तक मायके पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी थी. लोग सवाल कर रहे हैं कि महिला ने जहर खाकर स्वयं और अपने बेटे के साथ आत्महत्या की है या हत्या की गई है. वहीं, थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला के मायके पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.