आगरा: जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र में चंबल नदी के बीहड़ में पशु चराने गए किशोर पर जंगली जानवर ने हमला बोल दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. किशोर की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर जंगली जानवर को जंगल की तरफ खदेड़ दिया. वहीं घायल किशोर को परिजनों ने सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने किशोर को आगरा रेफर कर दिया.
मामला पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव विप्रावली निवासी रवि (15) पुत्र रामभजन शुक्रवार को सुबह गांव के पास चंबल नदी के बीहड में पशु चराने के लिए गया था. पशु चराने के दौरान बीहड में एक जंगली जानवर (हायना लकड़बग्घा) ने किशोर पर हमला कर दिया. जानवर के हमले से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर बीहड़ में पशु चरा रहे अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने लाठी-डंडा से जानवर को जंगल की तरफ भगाया. वहीं घायल अवस्था में किशोर को ग्रामीण गांव लेकर पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने तत्काल किशोर को सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया. वहीं सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ग्रामीणों से ली.
चंबल के बीहड़ में बढ़ रहा जंगली जानवरों का आतंक
बाह तहसील क्षेत्र से सटी चंबल नदी के बीहड़ के किनारे बसे गांव में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवर लगातार हमला कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को अपनी जान का खतरा सताने लगा है. अभी पिछले दिनों थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के गांव धांधूपुरा और गुमान सिंह का पुरा में जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया था. साथ ही ग्रामीणों ने खतरनाक पागल सियार को पकड़ने के लिए वन विभाग कर्मियों को कहा था.
वहीं वन विभाग के कर्मचारियों ने चंबल से सटे गांव के ग्रामीणों को बीहड़ में न जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों से अपने जीवन को सुरक्षित रखें. साथ ही रात के समय गांव में पशुओं को बाड़े में अंदर रखें. लाइट की उचित व्यवस्था रखें, ताकि जंगली जानवरों को आसानी से देखा जा सके और भगाया जा सके.
बाह चंबल वन्य सेंचुरी क्षेत्र के रेंजर आरके सिंह राठौर ने बताया कि पिनाहट के विप्रावली गांव के पास पशु चराने गए 15 वर्षीय किशोर पर जंगली जानवर ने जानलेवा हमला कर दिया था. इससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची थी. ग्रामीणों से जानकारी मिली कि हायना जानवर (लकड़बग्घा) ने हमला किया है. वन विभाग द्वारा किशोर के इलाज के लिए मुआवजा दिया जाएगा.