ETV Bharat / state

देवर के साथ प्यार में अंधी महिला ने अपने पति को उतारा मौत के घाट - bizzare crime

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल पत्नी का देवर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

murder case
पहले दबाया गला, फिर गाड़ी से रौंद कर मार डाला.
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 9:09 PM IST

फिरोजाबाद: पुलिस ने मंगलवार को एक युवक की हत्या का चौंकाने खुलासा किया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी (रिश्ते में देवर) और उसके दो दोस्त से करवाई थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले युवक की गला दबाया, फिर पुल से नीचे फेंक दिया. फिर हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को दो बार गाड़ी से कुचल दिया था.

पहले दबाया गला, फिर गाड़ी से रौंद कर मार डाला.

मृतक की पत्नी ने बनाई मर्डर की योजना

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मोहन ने खुलासा किया कि प्रमोद की पत्नी प्रियंका ने ही हत्या की योजना बनाई. योजना के मुताबिक, प्रमोद को फैक्टरी में काम लगवाने के बहाने घर से उसके पास भेजा था. इस बाबत प्रमोद पायनियर तिराहे पर मिला. इस दौरान उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया. कार में पहले से नीरज मिश्रा और जयवीर बैठे थे. चारों फिर कार से एक होटल पहुंचे, जहां पर चार कोल्ड ड्रिंक खरीदी. एक कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा की गोलियां मिलाकर प्रमोद को पिला दी. उसके बेहोश होने पर गमछे से गला दबा कर मार डाला. इस दौरान उसके मुंह से खून आने लगा. फिर प्रमोद को सांती पुल से नीचे फेंक दिया. इतना ही नहीं, प्रमोद की मौत की पुष्टि करने के लिए फिर दो बार उसके ऊपर कार पर भी चढ़ाई, ताकि हत्या हादसा लगे.

दोस्तों को दिया था 10-10 हजार रुपए का लालच

पुलिस के अनुसार, हत्या में प्रयुक्त कार, खून से सना गमछा, खाली पेय पदार्थ की बोतल और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में मोहन ने बताया कि साथी जयवीर एवं नीरज मिश्रा को हत्या की योजना में शामिल करने के लिए 10-10 हजार रुपये देने का लालच भी दिया गया था.

आरोपियों ने कबूल की हत्या की बात

पुलिस ने मंगलवार को उसायनी मंदिर के पास से एक कार से मोहन सिंह, उसके साथी जयवीर निवासी कुतुकपुर (जारखी) और नीरज मिश्रा निवासी नगला सदा को दबोच लिया. पूछताछ में मोहन ने प्रियंका से अवैध संबंध होने और प्रमोद की हत्या की कबूल कर लिया. उसने बताया कि पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाया, फिर उसका गला घोंट दिया.

क्या कहते हैं एसएसपी

एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि गत 16 जुलाई को मक्खनपुर में सांती सर्विस रोड पर जेबड़ा निवासी सत्यशील उर्फ प्रमोद यादव का शव मिला था. 19 जुलाई को मृतक के चाचा लालता प्रसाद ने प्रमोद की पत्नी प्रियंका और गांव बनकट (नगला सिंघी) निवासी मोहन सिंह उर्फ कल्लू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. मोहन मृतक प्रमोद का ममेरा भाई है. पुलिस की छानबीन में प्रियंका और मोहन सिंह के अवैध संबंध की बात सामने आई. फिर पुलिस ने इसी दिशा में जांच की और इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा किया.

फिरोजाबाद: पुलिस ने मंगलवार को एक युवक की हत्या का चौंकाने खुलासा किया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी (रिश्ते में देवर) और उसके दो दोस्त से करवाई थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले युवक की गला दबाया, फिर पुल से नीचे फेंक दिया. फिर हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को दो बार गाड़ी से कुचल दिया था.

पहले दबाया गला, फिर गाड़ी से रौंद कर मार डाला.

मृतक की पत्नी ने बनाई मर्डर की योजना

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मोहन ने खुलासा किया कि प्रमोद की पत्नी प्रियंका ने ही हत्या की योजना बनाई. योजना के मुताबिक, प्रमोद को फैक्टरी में काम लगवाने के बहाने घर से उसके पास भेजा था. इस बाबत प्रमोद पायनियर तिराहे पर मिला. इस दौरान उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया. कार में पहले से नीरज मिश्रा और जयवीर बैठे थे. चारों फिर कार से एक होटल पहुंचे, जहां पर चार कोल्ड ड्रिंक खरीदी. एक कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा की गोलियां मिलाकर प्रमोद को पिला दी. उसके बेहोश होने पर गमछे से गला दबा कर मार डाला. इस दौरान उसके मुंह से खून आने लगा. फिर प्रमोद को सांती पुल से नीचे फेंक दिया. इतना ही नहीं, प्रमोद की मौत की पुष्टि करने के लिए फिर दो बार उसके ऊपर कार पर भी चढ़ाई, ताकि हत्या हादसा लगे.

दोस्तों को दिया था 10-10 हजार रुपए का लालच

पुलिस के अनुसार, हत्या में प्रयुक्त कार, खून से सना गमछा, खाली पेय पदार्थ की बोतल और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में मोहन ने बताया कि साथी जयवीर एवं नीरज मिश्रा को हत्या की योजना में शामिल करने के लिए 10-10 हजार रुपये देने का लालच भी दिया गया था.

आरोपियों ने कबूल की हत्या की बात

पुलिस ने मंगलवार को उसायनी मंदिर के पास से एक कार से मोहन सिंह, उसके साथी जयवीर निवासी कुतुकपुर (जारखी) और नीरज मिश्रा निवासी नगला सदा को दबोच लिया. पूछताछ में मोहन ने प्रियंका से अवैध संबंध होने और प्रमोद की हत्या की कबूल कर लिया. उसने बताया कि पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाया, फिर उसका गला घोंट दिया.

क्या कहते हैं एसएसपी

एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि गत 16 जुलाई को मक्खनपुर में सांती सर्विस रोड पर जेबड़ा निवासी सत्यशील उर्फ प्रमोद यादव का शव मिला था. 19 जुलाई को मृतक के चाचा लालता प्रसाद ने प्रमोद की पत्नी प्रियंका और गांव बनकट (नगला सिंघी) निवासी मोहन सिंह उर्फ कल्लू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. मोहन मृतक प्रमोद का ममेरा भाई है. पुलिस की छानबीन में प्रियंका और मोहन सिंह के अवैध संबंध की बात सामने आई. फिर पुलिस ने इसी दिशा में जांच की और इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा किया.

Last Updated : Jul 22, 2020, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.