आगरा : सात फेरे लेने के साथ ही पति-पत्नी सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो जाते हैं. साथ जीने-मरने की कसमें खाकर वैवाहिक जीवन को आगे बढ़ाते हैं. फिर चाहे सुख हो या दुख, कठिन से कठिन समय में भी वे एक दूजे का साथ नहीं छोड़ते. लेकिन इस कोरोना महामारी ने कई ऐसे जोड़ों को असमय जुदा कर दिया. हालांकि यह पति-पत्नि का प्रेम ही था कि साथ जी ना पाने के दर्द ने उन्हें देर तक जीने ही नहीं दिया और साथी की मौत के बाद दूसरे साथी ने भी जल्द ही दम तोड़ दिया. जी हां! ऐसा ही एक वाकया आगरा से सामने आया.
यहां कोरोना संक्रमित पति की मौत का सदमा पत्नी नहीं सह पायीं. वो भी पति की मृत्यु के चंद घटों बाद दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं. गौरतलब है कि आगरा में कोरोना संक्रमण कई परिवारों पर कहर बनकर टूटा है. यहां संक्रमितों के मरने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-मां की सांसों के लिए गिड़गिड़ाता रहा बेटा, वीडियो वायरल
15 दिन चल रहा था सुरेश चंद का इलाज
जयपुर हाउस निवासी सुरेश चंद जैन (75) पिछले 15 दिन से बीमार चल रहे थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. शुक्रवार की रात अचानक ऑक्सीजन लेवल डाउन हुआ और उनकी मृत्यु हो गई. पत्नी वीना जैन (70) अपने पति सुरेश चंद से बिछड़ने का गम सहन नहीं कर सकीं और उन्होंने भी महज दो घंटे बाद ही अपने प्राण त्याग दिए. सुरेश चंद पेशे से व्यापारी थे. उनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं.
इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन के लिए 14 घंटे तक लाइन में लगा रहा बेटा, पिता की मौत
नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा
आगरा जनपद में लगातार कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो रही हैं. जिले में शुक्रवार तक कोविड से मरने वालों की संख्या 264 पहुंच गई.