आगराः जनपद में फैले हीरे के शातिर ठगों के जाल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. ये शातिर ठग हाई प्रोफाइल घरों की महिलाओं को महंगी ज्वेलरी सस्ते दामों पर दिलाने का झांसा देकर ठगी का काम करते थे. पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है.
जनपद की न्यू आगरा पुलिस और एसटीएफ सेल ने गुरुवार को एक बड़े नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. ताजनगरी की कई हाई प्रोफाइल घरों की महिलाओं को चूना लगाता था. ये शातिर जालसाज हीरे की महंगी ज्वेलरी सस्ते दामों पर दिलाने का झांसा देकर महिलाओं को ठगता था. वो ऐसी कई महिलाओं को अपनी ठगी का निशाना बना चुका था.
आरोपी दीपेश 2002 में बीकॉम करने के बाद मुंबई शिफ्ट हो गया था. मुंबई में वह हीरा व्यापारियों के साथ नौकरी करते हुए हीरे की दलाली करना शुरु कर दिया था. इस दौरान वो कई हीरा व्यापारियों से संबंध बनाकर हाई प्रोफाइल लोगों में उठने-बैठने लगा. इसी बीच वह आगरा आकर बड़े घर की महिलाओं से अपना संपर्क बनाया. उसने महिलाओं को हीरे की महंगी ज्वेलरी सस्ते दामों पर बेचना शुरू कर दिया. इसके बाद वह महिलाओं का विश्वास जीतकर नकली हीरे की ज्वेलरी बड़ी कीमतों पर बेच कर चुना लगाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- वाराणसी: 'अग्निपथ योजना' के विरोध में प्रदर्शन, रोडवेज बसों में तोड़फोड़ के साथ हंगामा
एसटीएफ टीम की पूछताछ में दीपेश ने बताया कि वह न्यू आगरा क्षेत्र में रहता है. एसटीएफ ने उसके पास से 1.20 करोड़ रुपये की ज्वेलरी बरामद की है. जिसमें केवल 20 से 30 लाख रुपये की कीमत के हीरे के जेवरात थे. ऐसे में कई परिवारों की महिलाएं इस जालसाज के जाल ने फंस कर बर्बाद हो चुकी हैं. जो लोग ज्यादा दबाव बनाते थे. उन्हें आभूषण या रुपये वापस देकर समझौता कर लेता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप