आगरा: जिले के एत्मादपुर क्षेत्र में शनिवार देर रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. बारिश से जहां गेंहू पूरी तरह जमीन पर समतल हो गया. वहीं, आलू की फसल में पानी भर गया है.
आलू की फसल में पानी भरने से फसल में भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. जिसके चलते रविवार को कुछ जगह किसान आलू के खेतों से पानी निकालते नजर आए. साथ ही किसानों के मुताबिक बारिश से गेंहू की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.
बुंदेलखंड से प्रतिवर्ष आते हैं हजारों मजदूर
आगरा के विभिन्न क्षेत्रों में बुंदेलखंड झांसी से हजारों की संख्या में मजदूर इन दिनों मजदूरी करने के लिए आते हैं. बुंदेलखंड से आने वाले इन मजदूरों के लिए किसान खाने और रहने की व्यवस्था करते हैं. होली के त्यौहार तक खोदाई पूर्ण होने पर वापस अपने घर चले जाते हैं.
यह भी पढ़ें: महिला दिवस विशेष : मुश्किलों को मारा मेहनत का 'मुक्का' और रिंग की क्वीन बन गई मैरीकॉम
लेकिन शनिवार देर रात साथ हुई झमाझम बारिश से आलू की खुदाई का कार्य पूरी तरह बाधित हो गया है. वहीं, अब किसानों को चिंता सता रही है कि अब वह आलू की खुदाई कैसे करेंगे. ऐसे में किसानों आलू की फसल में नुकसान और बाहर से आने वाले मजदूर के खाने पीने, रहने के खर्चे झेल कर डबल खर्चे की मांग झेलनी पड़ेगी.