आगरा: ताजनगरी में सोमवार को बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी है. बारिश के बाद मौसम सुहावना होने से लोग खुश हुए, लेकिन बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल दी है. शहर के हर क्षेत्र में लोग जलभराव की परेशानी से जूझते नजर आए. बारिश को लेकर प्रशासन की तमाम तैयारियां भी फेल नजर आईं. सड़क, कॉलोनी और पार्क हर जगह भीषण जलभराव ने जनमानस को खासा परेशान किया.
- सोमवार दोपहर डेढ़ बजे से अचानक मौसम ने रंग बदला और तेज धूप की जगह आसमान में बादल ही बदल नजर आने लगे.
- कुछ ही देर बाद मूसलाधार बारिश होने लगी. कुछ देर बारिश हुई थी कि जलभराव होने लगा.
- भारी जलभराव से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा.
- नगर निगम ने नालों की सफाई हो जाने की बात कही थी, लेकिन पहली बारिश ने ही नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है.
एमजी रोड पर सुभाष पार्क में घुटनों तक पानी भर गया. कई जगहों पर भीषण जलभराव से लोग परेशान रहे.
-वीकेश, सुभाष पार्क कर्मचारी