आगरा: ताज नगरी के ब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत मनकेड़ा के गांव नगला साबला का मुख्य रास्ता जलभराव और गंदगी का रूप ले चुका है. ग्रामीणों ने बताया है कि चुनाव के समय में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. इसके बाद लौट कर नहीं देखा जाता. यहां के निवासी गंदगी और जलभराव के बीच रहने को मजबूर है.
विकास से दूर गांव, दलदल से गुजरने को मजबूर
ताज नगरी आगरा के ब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत मनकेड़ा के गांव नगला साबला का मुख्य रास्ता जलभराव और गंदगी का रूप ले चुका है. ग्रामीणों ने बताया है कि चुनाव के समय में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. इसके बाद लौट कर नहीं देखा जाता. यहां के निवासी गंदगी और जलभराव के बीच रहने को मजबूर है.
जीतने के बाद नहीं लौटे सांसद और विधायक
ब्लॉक अकोला के गांव सावला नगला के निवासियों का कहना है कि यहां पर चुनाव जीतने के बाद सांसद, विधायक एक भी बार लौटकर नहीं आये, जो कि चुनाव के समय में उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे. अपने क्षेत्र का सांसद होने पर उन्हें लगा था कि अब इस गांव का विकास होगा परंतु विकास तो दूर सांसद ने गांव में लौट कर भी नहीं देखा.
कीचड़ से जाने को मजबूर ग्रामीण
ग्रामीण महिलाओं ने बताया है कि वह जब से यहां ससुराल में आई है तभी से गांव के मुख्य रास्तों पर इसी प्रकार जलभराव है. ग्राम प्रधान से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों से विकास की गुहार लगा चुकी है. परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही. वह अपने खेतों और अन्य जगह जाने के लिए इसी प्रकार पानी में होकर निकलती है. वर्षों पुरानी इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
जानिए गांव की कहानी ग्रामीणों की जुबानी
गांव के बुजुर्ग बहादुर सिंह ने बताया है कि गांव उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों से विकास की गुहार लगा चुके हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही. उन्होंने बताया है कि चुनाव के समय में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. इसके बाद गांव की समस्याओं को कोई लौट कर नहीं देखता. आज भी गांव मूलभूत समस्याओं के लिए जूझता दिखाई दे रहा है.
मनकेड़ा निवासी महावीर ने बताया है कि उन्हें जब अपने गांव से अपने खेतों पर जाना पड़ता है, तो वह इसी दलदल और जलभराव के बीच होकर निकलते है. उन्होंने तो यहां तक कहा कि इस समस्या का समाधान हो ही नहीं सकता. जनप्रतिनिधि उनकी सुनते ही नहीं.
ग्राम प्रधान राजवीर सिंह ने बताया है कि गांव का काफी विकास कराया गया है. जिस रास्ते पर पानी भरा हुआ है वह पीडब्ल्यूडी की सड़क है. जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई है. जहां से बहुत जल्द ही सड़क बनाने का आश्वासन मिला है.
इसे भी पढे़ं- आगरा में किशोरी के साथ छेड़छाड़, पीड़िता ने पुलिस पर लगाए ये आरोप