आगराः जनपद नाई की मंडी, हींग की मंडी, सुभाष पार्क, ढाकरान, नालबंद और उसके आसपास के क्षेत्रों में शाहगंज प्रथम जोनल पंपिंग स्टेशन से जलापूर्ति होती है. यह पाइपलाइन 30 साल पुरानी हो गई है. इस पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण पानी की समस्या बनी रहती है. इसको लेकर सोमवार को पुरानी पाइपलाइन की मरम्म्त होगी. इसलिए संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
लगातार रहती है पानी की किल्लत
इन क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्या नयी नहीं है. कई वर्षों से यह क्षेत्र पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पानी की पाइपलाइन 30 वर्ष पुरानी और लोहे की है. इससे यह जगह-जगह से गल गई है. पानी के तेज प्रवाह के कारण अक्सर पाइपलाइन टूट जाती है. इससे संबंधित क्षेत्रों के बाशिंदों को अक्सर पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना गाइडलाइंस का हो पालन, बाजारों में जरूर पहने मास्कः डीएम
बदली जाएगी पाइपलाइन
लोगो को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जल निगम के प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह से पाइपलाइन बदलने का काम शुरू हो जाएगा. इसके चलते पूरे दिन क्षेत्र में जल की आपूर्ति बाधित रहेगी. पुरानी लाइन जहां से भी टूट गई है, उन हिस्सों को बदला जाएगा. इससे समय रहते काम को पूरा कर लिया जाए.
सोमवार को नहीं मिलेगा पानी
सोमवार सुबह 10 बजे से पाइप लाइन बदलने का कार्य किया जाएगा. इसमें सुभाष पार्क स्थित पानी की टंकी में जलापूर्ति नहीं होगी. परियोजना प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि रात 10 बजे तक पूरा काम हो जाएगा. इस वजह से 12 घंटे तक जलापूर्ति नहीं होगी. सोमवार को जल निगम पाइप लाइन बदलने के कार्य को पूरा कर लेगा. इसके बाद अगले दिन मंगलवार को पूरे क्षेत्र को समय से विधिवत पानी को सप्लाई शुरू हो जाएगी.