आगरा: ताजनगरी में शुक्रवार देर शाम हुई एक घंटे की बारिश ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी. शहर में कई जगह सड़कें पानी से लबालब भर गईं. बरसात के बाद लोगों को गर्मी से तो कुछ राहत मिली, लेकिन इस दौरान शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई. सड़कों पर कई फिट पानी भर गया. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई.
महत्वपूर्ण तथ्य
- नालों की सफाई पर नगर निगम ने खर्च किए थे 60 लाख रुपये.
- एक घंटे की बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल.
आगरा में नगर निगम की ओर से नालों की सफाई पर 60 लाख रुपये खर्च किए गए थे. वहीं एक घंटे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी. ताजनगरी में शुक्रवार की सुबह से ही सूरज ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया. इससे उमस हो गई और लोग बेहाल रहे. दो बजे के बाद बादल छा गए. कई बार बूंदाबांदी हुई. फिर देर शाम तेज बारिश होने लगी. करीब एक घंटे हुई बारिश से शहरभर में जगह-जगह जलभराव हो गया. नाले उफनकर सड़कों पर आ गए.
इन जगहों पर बारिश के पानी से जलजमाव
बारिश के पानी से मुख्य बाजारों की सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया. शहर के बिजलीघर, सुभाष बाजार, मुखर्जी मार्केट, अजीत मार्केट, अलबतिया रोड, जयपुर रोड, शंकरगढ़ पुलिया, सुभाष नगर, बालाजी कुंज, आजमपाड़ा, पंचकुइयां, अशोकनगर, गोकुलपुरा, पश्चिम पुरी, ग्वालियर रोड, काजीपाड़ा, मारुति स्टेट और अन्य स्थानों पर जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ.
नालों की सही सफाई नहीं हुई है. इसलिए जहां पर भी जलभराव की शिकायतें हैं, वहां पर इस साल पंप लगाए गए हैं. अगले साल के लिए फिर योजना बनाई जा रही है, जिससे जलभराव की स्थिति न बने.
-निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त