ETV Bharat / state

आगरा में अपराधी तमंचे के साथ गिरफ्तार, 2 गंभीर मामलों में था फरार - आगरा का वांछित रामनिवास गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तमंचा कारतूस भी पाया गया. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

आगरा पुलिस ने
आगरा पुलिस ने
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:39 PM IST

आगरा: अछनेरा थाना पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान चला रही है. इसी अभियान की सक्रियता से शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. वहीं, शनिवार को 2 मुकदमों का वांछित आरोपी को भी पुलिस ने गांव बबरौद के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

अछनेरा थाना में 2 संगीन धाराओं का आरोपी रामनिवास वांछित चल रहा था. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की वांछित बदमाश गांव बबरौद के पास मौजूद है. सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस टीम को देखते ही वांछित आरोपी भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने भाग रहे आरोपी को मौके से ही दबोच लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मथुरा जनपद के ग्राम नगला चंद्रभान का रहने वाला है. वांछित पर पहले से ही अछनेरा थाने में 2 मामले दर्ज हैं.



थाना प्रभारी सुमनेश कुमार ने बताया है कि आरोपी को असलाह और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी के साथ सिपाही सचिन कुमार, सोवरन सिंह, संदीप कुमार और ज्ञानेन्द्र शामिल थे.

यह भी पढे़ं-पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी समेत 2 बदमाशों को दबोचा, चोरी की बाइक और हथियार बरामद
यह भी पढे़ं - ट्रक के केबिन में छिपा रखा था 156 किलो गांजा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

आगरा: अछनेरा थाना पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान चला रही है. इसी अभियान की सक्रियता से शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. वहीं, शनिवार को 2 मुकदमों का वांछित आरोपी को भी पुलिस ने गांव बबरौद के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

अछनेरा थाना में 2 संगीन धाराओं का आरोपी रामनिवास वांछित चल रहा था. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की वांछित बदमाश गांव बबरौद के पास मौजूद है. सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस टीम को देखते ही वांछित आरोपी भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने भाग रहे आरोपी को मौके से ही दबोच लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मथुरा जनपद के ग्राम नगला चंद्रभान का रहने वाला है. वांछित पर पहले से ही अछनेरा थाने में 2 मामले दर्ज हैं.



थाना प्रभारी सुमनेश कुमार ने बताया है कि आरोपी को असलाह और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी के साथ सिपाही सचिन कुमार, सोवरन सिंह, संदीप कुमार और ज्ञानेन्द्र शामिल थे.

यह भी पढे़ं-पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी समेत 2 बदमाशों को दबोचा, चोरी की बाइक और हथियार बरामद
यह भी पढे़ं - ट्रक के केबिन में छिपा रखा था 156 किलो गांजा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.