आगरा: जिले की विधान सभा एत्मादपुर के थाना बरहन के आंवलखेड़ा स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयं सेविकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभा सिंह और डॉ. उमेश कुमार शाक्य के नेतृत्व में किया गया.
![स्वयं सेविकाओं ने किया नुक्कड़ नाटक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-volunteers-gave-the-message-of-drug-addiction-through-street-plays-upc10069_28012021180047_2801f_1611837047_3.jpg)
![स्वयं सेविकाओं ने किया नुक्कड़ नाटक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-volunteers-gave-the-message-of-drug-addiction-through-street-plays-upc10069_28012021180047_2801f_1611837047_316.jpg)
नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन
शिविर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया. नुक्कड़ नाटक में समूह तीन की स्वयं सेविका कु. मनीषा, मधु, अर्चना, आरती, रश्मि, लक्ष्मी, नीरज, काजल शामिल हुईं.
![स्वयं सेविकाओं ने किया नुक्कड़ नाटक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-volunteers-gave-the-message-of-drug-addiction-through-street-plays-upc10069_28012021180047_2801f_1611837047_866.jpg)
नशा मुक्ति पोस्टर कार्ड प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ नशा मुक्ति पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रुचि ने प्रथम, सोनिया ने दूसरा और सोनिया परमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
![स्वयं सेविकाओं ने किया नुक्कड़ नाटक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-volunteers-gave-the-message-of-drug-addiction-through-street-plays-upc10069_28012021180047_2801f_1611837047_649.jpg)
गांव में चलाया स्वच्छता अभियान
स्वय सेविकाओं ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने सराहनीय सहयोग किया. इस कार्यक्रम में डॉ. यशपाल चौधरी, डॉ. रेनू दास, डॉ. अनीता , डॉ. मनोरमा यादव, सुरेंद्र कुमार पटेल, जितेंद्र मोहन शर्मा, रफीक, संजय शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.