ETV Bharat / state

कमर में रिवॉल्वर लगाकर वीडियो वायरल करने वाली कांस्टेबल परेशान, एसएसपी को सौंपा इस्तीफा - वायरल इंस्टाग्राम कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा

यूपी के आगरा में तैनात महिला कांस्टेबल सोशल मीडिया पर अपनी वायरल पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स से परेशान हो गई हैं. जिसके बाद उन्होंने एसएसपी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

वायरल इंस्टाग्राम कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा
वायरल इंस्टाग्राम कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 10:14 PM IST

आगरा: इंस्टाग्राम पर एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट करने के बाद रातों-रात सुर्खियों में छाने वाली लेडी कांस्‍टेबल की मुसीबतें बढ़ गई हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर की रहने वाली और आगरा में तैनात लेडी कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा अपनी पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स से परेशान हो गई हैं. दरअसल, वीडियो डालने के बाद इंस्‍टाग्राम पर काफी तेजी से उनके फॉलोअर्स बढ़े और हर तरह के कमेंट्स भी आने लगे. इससे परेशान होकर प्रियंका मिश्रा ने एसएसपी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है मगर, अभी तक यह मंजूर नहीं हुआ है.



आगरा के थाना मदन मोहन गेट पर तैनात महिला आरक्षी का बीते दिनों इंस्टाग्राम पर एक शार्ट वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे महिला सिपाही सरकारी हथियार का इस्तेमाल कर वर्दी में डायलॉग बोलते नजर आ रही थीं. इस वायरल वीडियो पर एसएसपी आगरा मुनिराज जी ने तत्काल महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा पर कार्रवाई कर 24 अगस्त को लाइन हाजिर कर दिया था. इसके बाद महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने गुरुवार को एसएसपी आगरा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जिस पर अभी तक एसएसपी ने अपनी स्वीकृति जाहिर नहीं की है. एसएसपी का कहना है कि प्रार्थनापत्र में फॉलोअर्स द्वारा किए गए कमेंट की समस्या को इस्तीफे की वजह बताया है. फिलहाल एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के बाद स्वेक्षिक सेवानिवृत्त प्रोसेस को फॉलो किया जाएगा. एसएसपी का कहना है कि वह प्रियंका के परिजनों से भी बात करेंगे.

आगरा में तैनात महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल
वायरल इंस्टाग्राम कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा

बता दें कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रियंका मिश्रा रातों रात स्टार बन गयी थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी ट्रेनिंग के दिनों में शुरू की थी. तब प्रियंका मिश्रा को कम लोग ही जानते थे लेकिन, अब 10 दिनों के अंदर ही प्रियंका मिश्रा के फॉलोअर्स की संख्या 3700 से बढ़कर 15.4 हजार के करीब हो गयी है.

आगरा: इंस्टाग्राम पर एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट करने के बाद रातों-रात सुर्खियों में छाने वाली लेडी कांस्‍टेबल की मुसीबतें बढ़ गई हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर की रहने वाली और आगरा में तैनात लेडी कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा अपनी पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स से परेशान हो गई हैं. दरअसल, वीडियो डालने के बाद इंस्‍टाग्राम पर काफी तेजी से उनके फॉलोअर्स बढ़े और हर तरह के कमेंट्स भी आने लगे. इससे परेशान होकर प्रियंका मिश्रा ने एसएसपी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है मगर, अभी तक यह मंजूर नहीं हुआ है.



आगरा के थाना मदन मोहन गेट पर तैनात महिला आरक्षी का बीते दिनों इंस्टाग्राम पर एक शार्ट वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे महिला सिपाही सरकारी हथियार का इस्तेमाल कर वर्दी में डायलॉग बोलते नजर आ रही थीं. इस वायरल वीडियो पर एसएसपी आगरा मुनिराज जी ने तत्काल महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा पर कार्रवाई कर 24 अगस्त को लाइन हाजिर कर दिया था. इसके बाद महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा ने गुरुवार को एसएसपी आगरा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जिस पर अभी तक एसएसपी ने अपनी स्वीकृति जाहिर नहीं की है. एसएसपी का कहना है कि प्रार्थनापत्र में फॉलोअर्स द्वारा किए गए कमेंट की समस्या को इस्तीफे की वजह बताया है. फिलहाल एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के बाद स्वेक्षिक सेवानिवृत्त प्रोसेस को फॉलो किया जाएगा. एसएसपी का कहना है कि वह प्रियंका के परिजनों से भी बात करेंगे.

आगरा में तैनात महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल
वायरल इंस्टाग्राम कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा

बता दें कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रियंका मिश्रा रातों रात स्टार बन गयी थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी ट्रेनिंग के दिनों में शुरू की थी. तब प्रियंका मिश्रा को कम लोग ही जानते थे लेकिन, अब 10 दिनों के अंदर ही प्रियंका मिश्रा के फॉलोअर्स की संख्या 3700 से बढ़कर 15.4 हजार के करीब हो गयी है.

Last Updated : Sep 2, 2021, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.