ETV Bharat / state

बिजली घर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलवाने के लिए प्रदर्शन, पुलिस तैनात - Demand for rename of power house metro station

आगरा में युवा समाज संगठन एक मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के लिए जमकर प्रदर्शन किया. लोगों की भीड़ बढ़ने पर प्रशासन ने मौके पर फोर्स तैनात करदी.

मेट्रो स्टेशन का नाम बदलवाने के लिए प्रदर्शन
मेट्रो स्टेशन का नाम बदलवाने के लिए प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 10:41 PM IST

बिजली घर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलवाने के लिए प्रदर्शन

आगरा: जनपद में बिजली घर मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखने को लेकर युवा समाज संगठन ने बिजली घर चौराहे पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को संभालने के लिए अधिकारियों को मौके पर भारी पुलिसफोर्स तैनात करनी पड़ी.

आगरा में मेट्रो की सवारी करने का सपना देखने वाले लोगों के सपने को पंख लगने वाले हैं. जल्द ही फरवरी 2024 तक ताजमहल से लेकर मनकामेश्वर महादेव मंदिर तक आगरा राइट्स मेट्रो की सवारी कर पाएंगे. जिसके संचालन को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो ट्रायल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद घोषणा की थीं. लेकिन, आगरा में मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने को लेकर कई संगठन ताल ठोक रहे हैं.

आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन का नाम बदलवाने के लिए रविवार को बिजली घर चौराहें पर युवा समाज संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. युवा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र निगम का कहना हैं कि बिजली घर चौराहें पर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित हैं. यहां कई सालों से भीम नगरी का आयोजन होता हैं.

उनके विचारों पर चलने वाले सैकड़ों लोग क्षेत्र में निवास करते हैं. जिसके चलते बिजली घर मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर होना चाहिए. यह भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान की बात हैं. वहीं, सर्व समाज भी यही चाहता हैं. हम आज छावनी विधानसभा से भाजपा विधायक गिर्राज सिंह धर्मेश को ज्ञापन भी सौपेंगे. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई, तो संगठन और समाज के लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे.

आंदोलनकारियों को देख फुले पुलिस के हाथ-पांव: अपनी मांग को लेकर बिजली घर चौराहें पर जुटे युवा संगठन की भारी भीड़ को देखकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. आंदोलनकारियों से पुलिस की नोंक-झोंक भी हुई. आंदोलनकारियों की बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस को मौके पर पीएसी बुलानी पड़ी. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर बड़ी मुश्किल से आंदोलनकारी मानने को तैयार हुए.

सीएम ने बदला जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आगरा-मथुरा दौरा था.उस वक्त सीएम ने आगरा मेट्रो के प्रियॉरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो के हाईस्पीड ट्रायल को हरी झंडी दिखाई थीं. उसके साथ सीएम योगी ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर रखने की घोषणा की थीं. सीएम के इस निर्णय का हिन्दू समाज ने स्वागत भी किया था. लेकिन, अब आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने को लेकर सियासत शुरू हो गई हैं.


यह भी पढ़ें: मैक्सिको के गवर्नर और एथलीट पीटी उषा ने किया ताज का दीदार, खूबसूरती को सराहा


यह भी पढ़ें: आईबीपीएस की परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा, तीनों पालियों की परीक्षा निरस्त

बिजली घर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलवाने के लिए प्रदर्शन

आगरा: जनपद में बिजली घर मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखने को लेकर युवा समाज संगठन ने बिजली घर चौराहे पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को संभालने के लिए अधिकारियों को मौके पर भारी पुलिसफोर्स तैनात करनी पड़ी.

आगरा में मेट्रो की सवारी करने का सपना देखने वाले लोगों के सपने को पंख लगने वाले हैं. जल्द ही फरवरी 2024 तक ताजमहल से लेकर मनकामेश्वर महादेव मंदिर तक आगरा राइट्स मेट्रो की सवारी कर पाएंगे. जिसके संचालन को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो ट्रायल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद घोषणा की थीं. लेकिन, आगरा में मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने को लेकर कई संगठन ताल ठोक रहे हैं.

आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन का नाम बदलवाने के लिए रविवार को बिजली घर चौराहें पर युवा समाज संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. युवा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र निगम का कहना हैं कि बिजली घर चौराहें पर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित हैं. यहां कई सालों से भीम नगरी का आयोजन होता हैं.

उनके विचारों पर चलने वाले सैकड़ों लोग क्षेत्र में निवास करते हैं. जिसके चलते बिजली घर मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर होना चाहिए. यह भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान की बात हैं. वहीं, सर्व समाज भी यही चाहता हैं. हम आज छावनी विधानसभा से भाजपा विधायक गिर्राज सिंह धर्मेश को ज्ञापन भी सौपेंगे. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई, तो संगठन और समाज के लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे.

आंदोलनकारियों को देख फुले पुलिस के हाथ-पांव: अपनी मांग को लेकर बिजली घर चौराहें पर जुटे युवा संगठन की भारी भीड़ को देखकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. आंदोलनकारियों से पुलिस की नोंक-झोंक भी हुई. आंदोलनकारियों की बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस को मौके पर पीएसी बुलानी पड़ी. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर बड़ी मुश्किल से आंदोलनकारी मानने को तैयार हुए.

सीएम ने बदला जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आगरा-मथुरा दौरा था.उस वक्त सीएम ने आगरा मेट्रो के प्रियॉरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो के हाईस्पीड ट्रायल को हरी झंडी दिखाई थीं. उसके साथ सीएम योगी ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर रखने की घोषणा की थीं. सीएम के इस निर्णय का हिन्दू समाज ने स्वागत भी किया था. लेकिन, अब आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने को लेकर सियासत शुरू हो गई हैं.


यह भी पढ़ें: मैक्सिको के गवर्नर और एथलीट पीटी उषा ने किया ताज का दीदार, खूबसूरती को सराहा


यह भी पढ़ें: आईबीपीएस की परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा, तीनों पालियों की परीक्षा निरस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.