आगरा: जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिजौली में मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा. दरअसल, बाह क्षेत्र के गांव बिजौली कैंजरा के मुख्य मार्ग पर कई वर्षों से कस्बे से निकलने वाले पानी से जलभराव की स्थिति बन गई है. जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग पर ही पानी एकत्रित होता है. इसके चलते आए दिन दोपहिया वाहनों, चार पहिया वाहन, साइकिल चालक हों या पैदल सभी को पानी के बीच से गुजरना पड़ता है. बता दें कि यह मुख्य मार्ग करीब 50 गांव को कस्बे से जोड़ता है.
पहले भी कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन
इस समस्या को लेकर कई सालों से ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों एवं तहसील अधिकारियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से नाला बनवाने एवं जल निकासी के लिए प्रबंध करने की मांग कर चुके हैं. पूर्व में भी ग्रामीणों ने जलभराव को लेकर धरना प्रदर्शन दिया था, मगर क्षेत्रीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन देकर धरना खत्म करवा दिया था, बावजूद उसके अभी तक जलभराव की स्थिति खत्म नहीं हुई है.
अनिश्चितकालीन धरना न खत्म करने की धमकी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में ग्रामीणों ने भी अपनी मांग रख दी है. गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति को लेकर शनिवार को कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी है. रविवार सुबह से ही पंडाल लगाकर ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे. देर शाम तक उनके पास कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी नहीं पहुंचा था. जिसपर आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना न खत्म करने की धमकी दी है.
'जो भी करेगा ग्रामीणों की समस्याओं का अंत, देंगे उसी को सपोर्ट'
कांग्रेस नेता ने बताया यह मुख्य मार्ग 50 गांव के रास्तों को जोड़ता है. मुख्य रास्ते पर जलभराव की स्थिति कई सालों से है आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को नहीं जाना ना सुना. जब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं होगा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. ग्रामीणों की समस्या का जो भी समाधान करेगा आगामी पंचायत चुनाव में ग्रामीण उसी को सपोर्ट करेंगे. ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को लेकर लोगों में हड़बड़ी मची हुई है. इस विरोध प्रदर्शन में जितेंद्र बघेल, नीरज कुमार, अनुज उपाध्याय, अनूप पांडे, जगबीर सिंह, पुनीत, बहादुर सिंह, राजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, राम दुलारे, पप्पू, रामअवतार फौजी, राम शंकर, राजू, दशरथ यादव, रामबरन, शिव वीर, मनोज शर्मा, राम शंकर, अनिल गुप्ता, सुनील कुमार, दिलीप बर्मा, रामनरेश दीक्षित, अरुण उपाध्याय, रामसहाय, अभिषेक सिंह आदि शामिल रहे.