आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चमरौआ में शनिवार को विद्युत विभाग की एक टीम चेकिंग करने पहुंची थी. इस दौरान विद्युत विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने किसी बात पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए. विद्युत कर्मचारी द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के गांव चमरौआ 33/11 उपकेंद्र जरार से पोषित है. शनिवार को विद्युत उपकेंद्र की विद्युत विभाग की टीम उच्चाधिकारियों के आदेश पर विद्युत बकाया बिल की राजस्व वसूली हेतु कैंप लगाकर एवं अस्थायी विच्छेदन का कार्य कर रही थी. इसमें एक टीम अस्थायी विच्छेदन का कार्य कर रही थी. टीम में संविदा कर्मचारी मोहनलाल, अरविंद ,ख्याली सिंह, अजय कुमार विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन को अस्थायी रूप से काट रहे थे.
विद्युत टीम के साथ मारपीट
आरोप है कि चमरौआ गांव में टीम ने गणेश पुत्र रामनरेश से विद्युत संयोजन की रसीद दिखाने को कहा, लेकिन रसीद दिखाने के बजाय वह आक्रोशित होकर टीम के सदस्यों से गाली-गलौज करने लगा. टीम ने गाली-गलौज करने का विरोध किया. टीम के सदस्य मोहन ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसी बीच गणेश ने विद्युत टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मामले की सूचना पेट्रोलमैन द्वारा अवर अभियंता को दी गई. अवर अभियंता द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मदद मांगी गयी. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गये. विद्युत विभाग के अवर अभियंता नीरज कुमार द्वारा राजस्व कार्य प्रभावित करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है.
विद्युत कर्मियों पर लगा आरोप
वही गांव की दो महिलाओं ने थाने पहुंचकर विद्युत विभाग की टीम पर जबरन घर में घुसकर नहाते समय गलत वीडियो बनाने एवं विरोध करने पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस संदर्भ में अवर अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. टीम का कोई भी सदस्य घर के अंदर नहीं गया. उल्टा टीम के साथ मारपीट की गई है.