ETV Bharat / state

बिजली बकाया होने पर कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, भाग कर बचाई जान - रजपुरा में ग्रामीणों विद्युत कर्मचारियों को पीटा

यूपी के आगरा में बिजली बिल बकायेदारों से वसूली एवं कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर दबंग ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट करने के बाद सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिया.

आगरा में विद्युत विभाग की टीम पर हमला.
आगरा में विद्युत विभाग की टीम पर हमला.
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:09 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:53 PM IST

आगराः जिले के बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव रजपुरा में बिजली बिल बकाया की वसूली एवं कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर शनिवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दबंग ग्रामीणों ने लाठी-डंडा और लात-घूसे से पिटाई करते हुए एक विद्युत कर्मी का मोबाइल तोड़ने के साथ सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए. पिटाई से विद्युत कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं, विद्युत कर्मियों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.
बता दें कि दोपहर विद्युत विभाग के लोकेश कुमार नोडल अधिकारी टीजी 2, विद्युत उपकेंद्र कस्बा भदरौली बाह विद्युत संविदाकर्मी गुलशन कुमार, विपिन कुमार, हरिश्चंद्र, रामनरेश, श्रीकांत, श्रीनिवास, मुन्नालाल विद्युत बाह ब्लॉक क्षेत्र के गांव रजपुरा में बकायेदारों से वसूली एवं बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने पहुंचे थे. जब टीम गांव में विद्युत चेकिंग कर रही थी तभी गिरिराज सिंह, भूरी सिंह, अभिषेक, मान सिंह, बीरबल, रामसहाय और रामनिवास ने दबंगई दिखाते हुए रोकने का प्रयास किया. टीम ने जब मना किया तो दबंग ग्रामीण ने भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया. इसका जब विद्युत विभाग की टीम ने विरोध किया तो दबंगों ने टीम पर लाठी-डंडों लात, घूसो से हमला बोल दिया. दबंगों ने टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और संविदा कर्मी गुलशन का मोबाइल तोड़ दिया. वहीं, टीम के पास जरूरी सरकारी दस्तावेज कागजात भी फाड़ दिए. मारपीट में टीम के सदस्य चोटिल हो गए, वहीं संविदा कर्मी गुलशन दबंगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी तरह विद्युत विभाग की टीम ने भाग कर अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें-बुलंद हौसले से KBC में करोड़पति बनी हिमानी, बोली दिव्यांगों का बनूंगी सहारा

इसके बाद विद्युत कर्मियों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया. और घायल विद्युत कर्मी को तत्काल गाड़ी में बैठा कर बाह थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने घायल विद्युत संविदा कर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया. विद्युत विभाग की टीम पर हमले की सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्युत उपखंड अधिकारी बाह विशाल भारद्वाज, एवं अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र भदरौली होशराम सिंह ने क्षेत्राधिकारी बाह रविंद्र कुमार से मिले और तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है.

आगराः जिले के बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव रजपुरा में बिजली बिल बकाया की वसूली एवं कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर शनिवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दबंग ग्रामीणों ने लाठी-डंडा और लात-घूसे से पिटाई करते हुए एक विद्युत कर्मी का मोबाइल तोड़ने के साथ सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए. पिटाई से विद्युत कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं, विद्युत कर्मियों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.
बता दें कि दोपहर विद्युत विभाग के लोकेश कुमार नोडल अधिकारी टीजी 2, विद्युत उपकेंद्र कस्बा भदरौली बाह विद्युत संविदाकर्मी गुलशन कुमार, विपिन कुमार, हरिश्चंद्र, रामनरेश, श्रीकांत, श्रीनिवास, मुन्नालाल विद्युत बाह ब्लॉक क्षेत्र के गांव रजपुरा में बकायेदारों से वसूली एवं बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने पहुंचे थे. जब टीम गांव में विद्युत चेकिंग कर रही थी तभी गिरिराज सिंह, भूरी सिंह, अभिषेक, मान सिंह, बीरबल, रामसहाय और रामनिवास ने दबंगई दिखाते हुए रोकने का प्रयास किया. टीम ने जब मना किया तो दबंग ग्रामीण ने भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया. इसका जब विद्युत विभाग की टीम ने विरोध किया तो दबंगों ने टीम पर लाठी-डंडों लात, घूसो से हमला बोल दिया. दबंगों ने टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और संविदा कर्मी गुलशन का मोबाइल तोड़ दिया. वहीं, टीम के पास जरूरी सरकारी दस्तावेज कागजात भी फाड़ दिए. मारपीट में टीम के सदस्य चोटिल हो गए, वहीं संविदा कर्मी गुलशन दबंगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी तरह विद्युत विभाग की टीम ने भाग कर अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें-बुलंद हौसले से KBC में करोड़पति बनी हिमानी, बोली दिव्यांगों का बनूंगी सहारा

इसके बाद विद्युत कर्मियों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया. और घायल विद्युत कर्मी को तत्काल गाड़ी में बैठा कर बाह थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने घायल विद्युत संविदा कर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया. विद्युत विभाग की टीम पर हमले की सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्युत उपखंड अधिकारी बाह विशाल भारद्वाज, एवं अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र भदरौली होशराम सिंह ने क्षेत्राधिकारी बाह रविंद्र कुमार से मिले और तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:53 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Agra News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.