ETV Bharat / state

पड़ोसियों से विवाद के बाद पूर्व चेयरमैन ने की फायरिंग, वीडियो वायरल - chairman firing video viral

आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र में पड़ोसियों से विवाद को लेकर पूर्व चेयरमैन ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया.

फायरिंग का वीडियो वायरल
फायरिंग का वीडियो वायरल
author img

By

Published : May 14, 2021, 9:30 AM IST

आगरा: थाना पिनाहट क्षेत्र स्थित मोहल्ला नयापुरा में पड़ोसियों से विवाद को लेकर पूर्व चेयरमैन ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कैसे हुआ विवाद?

जानकारी के मुताबिक, थाना पिनाहट क्षेत्र के नयापुरा मोहल्ला निवासी पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार का बुधवार को अपने पड़ोसी वीरेंद्र शर्मा से पुराने मामले को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर पूर्व चेयरमैन ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी. गोली की आवाज से मोहल्ला वासियों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद किसी ने फायरिंग का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में पूर्व चेयरमैन हाथों में डंडा लेकर घूम रहे हैं और फायरिंग करते दिख रहे हैं.

पुलिस आरोपी चेयरमैन को थाने ले आई

झगड़े और फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी चेयरमैन को पकड़ कर थाने ले आई. वीडियो वायरल होने के बाद पड़ोसी वीरेन्द्र शर्मा की तहरीर पर पूर्व चैयरमैन मनोज कुमार और नंदू के खिलाफ धारा 307, 336, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों में पहले से ही विवाद चला रहा है, जिसमें मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

आरोपी चैयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

-प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष पिनाहट

आगरा: थाना पिनाहट क्षेत्र स्थित मोहल्ला नयापुरा में पड़ोसियों से विवाद को लेकर पूर्व चेयरमैन ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कैसे हुआ विवाद?

जानकारी के मुताबिक, थाना पिनाहट क्षेत्र के नयापुरा मोहल्ला निवासी पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार का बुधवार को अपने पड़ोसी वीरेंद्र शर्मा से पुराने मामले को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर पूर्व चेयरमैन ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी. गोली की आवाज से मोहल्ला वासियों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद किसी ने फायरिंग का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में पूर्व चेयरमैन हाथों में डंडा लेकर घूम रहे हैं और फायरिंग करते दिख रहे हैं.

पुलिस आरोपी चेयरमैन को थाने ले आई

झगड़े और फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी चेयरमैन को पकड़ कर थाने ले आई. वीडियो वायरल होने के बाद पड़ोसी वीरेन्द्र शर्मा की तहरीर पर पूर्व चैयरमैन मनोज कुमार और नंदू के खिलाफ धारा 307, 336, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों में पहले से ही विवाद चला रहा है, जिसमें मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

आरोपी चैयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

-प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष पिनाहट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.