ETV Bharat / state

खनन माफियाओं के ट्रैक्टरों से पत्थरों की ढुलाई का वीडियो आया सामने, जांच की मांग - उत्तर प्रदेश ताजा खबर

आगरा में खनन माफिया धड़ल्ले से पत्थरों की ढुलाई कर रहे हैं. इसका एक वीडियो जिले के खेरागढ़ क्षेत्र से सामने आया है. मामले में एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने थाने में शिकायत कर इन माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की .

ट्रैक्टरों से पत्थरों की अवैध ढुलाई
ट्रैक्टरों से पत्थरों की अवैध ढुलाई
author img

By

Published : May 6, 2022, 1:11 PM IST

आगरा: जनपद में खनन माफियाओं के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी खनन माफिया नए-नए पैतरों आजमा रहे है. जिले में ट्रैक्टर से पत्थरों की ढुलाई का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो ताजनगरी के खेरागढ़ क्षेत्र का है. रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से पत्थरों की ढुलाई करायी जा रही है.

थाना जगनेर क्षेत्र में एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने 21 अप्रैल 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि यहां रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक रोजाना सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों के माध्यम से पत्थरों को ले जाया जा रहा है. कृषि कार्य के लिए खरीदे गए ट्रैक्टरों से अवैध कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ललितपुर दुष्कर्म मामला: VIP गाड़ी से कोर्ट पहुंचा आरोपी, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया निलंबित SHO

डॉ. नूतन ठाकुर ने उत्तर प्रदेश डीजीपी और अन्य अधिकारियों को यह शिकायत भेजी थी. उन्होंने कहा कि यह सभी ट्रैक्टर काफी ओवरलोड होते हैं. उसके बाद भी अवैध रूप से पत्थर की ढुलाई करते हैं. वहीं, पुलिसवालों की मिली भगत से खनन माफिया क्षेत्र में सक्रिय हो रहे है.

पत्थरों की ढुलाई से जगनेर थाना और अन्य सीनियर अधिकारियों को हर माह लाखों रुपये की कमाई होती है. नूतन ठाकुर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की मांग की है. एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा ने बताया है कि अवैध खनन पर कार्रवाई लगातार जारी है. इन खनन माफियाओं पर पुलिस के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को लेकर अभियान चलाया जाएगा और कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद में खनन माफियाओं के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी खनन माफिया नए-नए पैतरों आजमा रहे है. जिले में ट्रैक्टर से पत्थरों की ढुलाई का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो ताजनगरी के खेरागढ़ क्षेत्र का है. रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से पत्थरों की ढुलाई करायी जा रही है.

थाना जगनेर क्षेत्र में एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने 21 अप्रैल 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि यहां रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक रोजाना सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों के माध्यम से पत्थरों को ले जाया जा रहा है. कृषि कार्य के लिए खरीदे गए ट्रैक्टरों से अवैध कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ललितपुर दुष्कर्म मामला: VIP गाड़ी से कोर्ट पहुंचा आरोपी, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया निलंबित SHO

डॉ. नूतन ठाकुर ने उत्तर प्रदेश डीजीपी और अन्य अधिकारियों को यह शिकायत भेजी थी. उन्होंने कहा कि यह सभी ट्रैक्टर काफी ओवरलोड होते हैं. उसके बाद भी अवैध रूप से पत्थर की ढुलाई करते हैं. वहीं, पुलिसवालों की मिली भगत से खनन माफिया क्षेत्र में सक्रिय हो रहे है.

पत्थरों की ढुलाई से जगनेर थाना और अन्य सीनियर अधिकारियों को हर माह लाखों रुपये की कमाई होती है. नूतन ठाकुर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की मांग की है. एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा ने बताया है कि अवैध खनन पर कार्रवाई लगातार जारी है. इन खनन माफियाओं पर पुलिस के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को लेकर अभियान चलाया जाएगा और कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.