आगरा: जिले की सदर तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां बिना पैसे दिये फाइलें आगे ही नहीं बढ़ती हैं. सदर तहसील का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तहसील कर्मी एक व्यक्ति से प्रमाण पत्रों की एवज में सुविधा शुल्क मांगता नजर आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल, आगरा की सदर तहसील में प्रमाण पत्रों के लिए लेखपाल से लेकर कानूनगो तक ने अपने रेट तय किये हुए हैं. बिना पैसे दिये व्यक्ति प्रमाण पत्र बनवा ही नहीं सकता है. ये बातें हम नहीं बल्कि आगरा की सदर तहसील का वायरल हुआ वीडियो बता रहा है. बता दें कि सदर तहसील कर्मचारी सुनील कुमार मिश्रा के घूस मांगने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से तहसील में हड़कंप मचा हुआ है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तहसील कर्मी सुनील कुमार मिश्रा एक व्यक्ति से बात करता नजर आ रहा है. व्यक्ति सुनील से अपने प्रमाण पत्र की मांग करता है तो सुनील उस व्यक्ति से प्रमाण पत्र देने की एवज में सुविधा शुल्क मांग रहा है. जब व्यक्ति अपने प्रमाण पत्र को वैध बताते हुए पैसे देने से मना कर देता है तो सुनील उसे लेखपाल से लेकर कानूनगो तक के तय रेट के बारे में बताता है. सुनील कहता है कि बिना पैसे के यहां कोई काम नहीं होता है.
वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी तहसील कर्मचारी के खिलाफ जांच की गई. जांच में एसडीएम सदर वीके सिंह ने सुनील मिश्रा को आरोपी पाया और तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए, जिसके बाद भ्रष्ट तहसील कर्मी सुनील कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है.