आगरा: ताजमहल के हाई सिक्योरिटी जोन के डस्टबिन में खाली शराब की बोतल और फोर्ट कोर्ट में धूम्रपान में धुएं के छल्ला उड़ा रही बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे ताजमहल की सुरक्षा पर कई सवाल भी उठ रहे हैं. क्योंकि ताजमहल में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और शराब ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. ऐसे में एल्कोहल (शराब) की बोतल डस्टबिन में मिलना सुरक्षा के सुराख को बयां कर रहे हैं.
वहीं, एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल का कहना है कि ताजमहल के हाई सिक्योरिटी जोन में शराब की खाली बोतल मिलना और महिला पर्यटक का बीड़ी पीना सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक है. वायरल वीडियो के मामले में सीआरपीएफ के कमांडेंट से पत्र लिख कर जवाब मांगा है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- आगरा में घेराबंदी कर पुलिस ने 3 शातिर चोरों को दबोचा
दरअसल, ताजमहल की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के अंतर्गत आती है. ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट से पर्यटकों की एंट्री से पहले सीआईएसएफ के जवान तलाशी लेते हैं. साथ ही ताजमहल में आने वाले पर्यटकों की सुविधा और सामान की सुरक्षा को लेकर दोनों ही एंट्री गेट पर लॉकर की व्यवस्था है.
वहीं, पर्यटक अपने साथ सिर्फ पानी की बोतल ले जा सकते हैं. किसी भी तरह का विज्ञापन करने वाला सामान, चैनल की आईडी, किसी कंपनी या संस्थान का नाम लिखे कपड़े, किसी भी तरह का खाने का सामान, शरबा, ज्वलनशील पदार्थ, यहां तक माचिस की तीली भी प्रतिबंधित है. ताजमहल परिसर के अंदर ताज सुरक्षा प्रभारी के अलावा कोई भी हथियार नहीं ले जा सकता है. लेकिन ऐसे में शराब की बोतल और बीड़ी अंदर जाना सुरक्षा में चूक साबित होता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप