ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई झड़प, मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 4:52 PM IST

ताजनगरी के सैंया थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग हो गई. मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आगरा: जिले के सैंया थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया. विवाद के दौरान हुई मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सैंया थाना क्षेत्र के गांव झील के पुरा का है. जहां बीते शनिवार को कप्तान सिंह और लाखन सिंह में खेत जोतने को लेकर कुछ कहसुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई.

मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से 6 लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों से 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और लगभग 13 लोगों के खिलाफ नामदर्ज व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, झील का पुरा गांव निवासी कप्तान सिंह और लाखन सिंह में पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा है. पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है, पहले भी इनका विवाद हो चुका है. जिसमें दोनों पक्षों से गिरफ्तार किए गए लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी.

मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बीते शनिवार को एक पक्ष ने कब्जा जमाने की नियत से जमीन पर झोपड़ी बनाई थी, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया था. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने पुलिस से गुहार लगाई थी. मामला जमीन से जुड़ा होने के कारण दोनों पक्षों को समझाकर तहसील प्रशासन से शिकायत करने की सलाह दी गई थी. जिसके बाद दोनों पक्ष अपने गांव चले गए और गांव में दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई है.

सैंया थाने के प्रभारी हंसराज भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने झगड़ा, पथराव और फायरिंग करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति तमंचे से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है, वह कप्तान सिंह है. पुलिस ने उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल अन्य लोगों को पुलिस तलाश कर रही है, जल्द ही सभी आरोपियों के पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- बसपा का मिशन ब्राह्मण : आज अम्बेडकरनगर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे सतीश चंद मिश्र

आगरा: जिले के सैंया थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया. विवाद के दौरान हुई मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सैंया थाना क्षेत्र के गांव झील के पुरा का है. जहां बीते शनिवार को कप्तान सिंह और लाखन सिंह में खेत जोतने को लेकर कुछ कहसुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई.

मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से 6 लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों से 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और लगभग 13 लोगों के खिलाफ नामदर्ज व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, झील का पुरा गांव निवासी कप्तान सिंह और लाखन सिंह में पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा है. पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है, पहले भी इनका विवाद हो चुका है. जिसमें दोनों पक्षों से गिरफ्तार किए गए लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी.

मारपीट और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बीते शनिवार को एक पक्ष ने कब्जा जमाने की नियत से जमीन पर झोपड़ी बनाई थी, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया था. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने पुलिस से गुहार लगाई थी. मामला जमीन से जुड़ा होने के कारण दोनों पक्षों को समझाकर तहसील प्रशासन से शिकायत करने की सलाह दी गई थी. जिसके बाद दोनों पक्ष अपने गांव चले गए और गांव में दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई है.

सैंया थाने के प्रभारी हंसराज भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने झगड़ा, पथराव और फायरिंग करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति तमंचे से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है, वह कप्तान सिंह है. पुलिस ने उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल अन्य लोगों को पुलिस तलाश कर रही है, जल्द ही सभी आरोपियों के पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- बसपा का मिशन ब्राह्मण : आज अम्बेडकरनगर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे सतीश चंद मिश्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.