आगरा: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. निर्देशों का पालन करने के लिए अधिकारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है. मंडलायुक्त अनिल कुमार के अनुसार अब लोगों को उनकी जरूरत का सामान घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोग घरों से कम निकलें.
आगरा: लॉकडाउन के दौरान घर-घर जरूरत का सामान पहुंचाएगा प्रशासन - सीएम योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग खबर
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. वहीं मंडलायुक्त के अनुसार लॉकडाउन के दौरान लोगों को उनकी जरूरत का सामान उनके घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.
लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर तक पहुंचाया जाएगा जरूरत का सामान.
आगरा: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. निर्देशों का पालन करने के लिए अधिकारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है. मंडलायुक्त अनिल कुमार के अनुसार अब लोगों को उनकी जरूरत का सामान घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोग घरों से कम निकलें.
मंगलवार को जिले के मंडलायुक्त, एडीजी, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत तमाम अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधीनस्थों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं. मंडलायुक्त अनिल कुमार के अनुसार शासन द्वारा लॉकडाउन को 27 मार्च तक बढ़ाया गया है और हमें निर्देश मिले हैं कि लोगों को घर से निकलने से रोकने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं कि उनके घर तक उनकी जरूरत का सामान पहुंचाया जाए.
जरूरत का सामान बनाने वाली फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों को जरूरी सुरक्षा के उपकरण प्रशाशन द्वारा मुहैया कराए जाएंगे. साथ ही जो फैक्ट्रियां बन्द हुई हैं उनके मालिकों से प्रशासन बात कर रहा है कि उनके मजदूर का वेतन काटा नहीं जाए. सभी व्यापार मंडलों और संस्थाओं से बात की जा रही है ताकि इस मौके का फायदा उठा कर कोई कालाबाजारी न कर पाए. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का कार्य पुलिस संभाल रही है और किसी को भी अनावश्यक बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा.
मंगलवार को जिले के मंडलायुक्त, एडीजी, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत तमाम अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधीनस्थों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं. मंडलायुक्त अनिल कुमार के अनुसार शासन द्वारा लॉकडाउन को 27 मार्च तक बढ़ाया गया है और हमें निर्देश मिले हैं कि लोगों को घर से निकलने से रोकने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं कि उनके घर तक उनकी जरूरत का सामान पहुंचाया जाए.
जरूरत का सामान बनाने वाली फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों को जरूरी सुरक्षा के उपकरण प्रशाशन द्वारा मुहैया कराए जाएंगे. साथ ही जो फैक्ट्रियां बन्द हुई हैं उनके मालिकों से प्रशासन बात कर रहा है कि उनके मजदूर का वेतन काटा नहीं जाए. सभी व्यापार मंडलों और संस्थाओं से बात की जा रही है ताकि इस मौके का फायदा उठा कर कोई कालाबाजारी न कर पाए. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का कार्य पुलिस संभाल रही है और किसी को भी अनावश्यक बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा.