आगरा: देशभर के 11 राज्यों में नशीली प्रतिबंधित दवाओं के तस्कर सगे भाई विक्की अरोड़ा और कपिल अरोड़ा पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दोनों भाईयों का पंजाब समेत 11 राज्यों में नशीली दवाओं की तस्करी का नेटवर्क था. गिरोह का सरगना विक्की अरोड़ा है. आगरा पुलिस ने तस्कर विक्की अरोड़ा और उसके भाई कपिल अरोड़ा को ड्रग माफिया घोषित कर दिया है. अब दोनों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी है.
बता दें कि, जुलाई-2020 में पंजाब पुलिस ने कमला नगर-एफ ब्लाक निवासी जितेंद्र उर्फ विक्की अरोड़ा और कपिल अरोड़ा को गिरफ्तार किया था. दोनों लंबे समय से नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे थे. पंजाब पुलिस और आगरा पुलिस को दोनों तस्कर भाईयों के गोदामों से करोड़ों की दवाएं मिलीं थीं. पंजाब पुलिस ने रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ की थी. इसके बाद आगरा में गोदामों पर छापेमारी की थी. हाल में विक्की अरोड़ा और कपिल अरोड़ा पंजाब के बरनाल जेल में हैं. पंजाब पुलिस ने छापेमारी करके गैंग के अन्य सदस्य भी दबोचे हैं. तस्करी गैंग का सरगना और गुर्गे जेल में बंद हैं.
अंतरराज्यीय गिरोह तस्करों का
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि कपिल अरोड़ा और विक्की अरोड़ा अंतरराज्यीय नशीली प्रतिबंधित दवाओं के तस्कर हैं. दोनों वर्षों से दवाओं की तस्करी का गैंग संचालित कर रहे हैं. इसलिए इनकी निगरानी की जरूरत है. विक्की अरोड़ा और उसके भाई कपिल अरोड़ा को ड्रग माफिया घोषित किया है. जल्द ही कमला नगर थाना में दोनों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी.