आगरा : ताजनगरी में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन एक छात्रा नामांकन फॉर्म लेने पहुंची. छात्रा का कहना है कि वो शिक्षा के स्तर को सुधारने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और खुद दलित होने के साथ दलितों के उत्थान का मुद्दा भी चुनाव में उठाएगी.
आगरा के मलपुरा क्षेत्र की रहने वाली उत्तरा बौद्ध ने मंगलवार को नामांकन फॉर्म खरीदा. उत्तरा ने इसी वर्ष बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उत्तरा ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा से बहुजन राइट पार्टी से चुनाव मैदान में उतरने के लिए फॉर्म खरीदा है. उत्तरा ने बताया कि आज विदेशों की तरह भारत में समान शिक्षा नहीं है. वो इसके लिए कुछ करना चाहती हैं. खुद पढ़ाई करते हुए उन्होंने देखा कि पढ़ाई का स्तर निम्न है. इस पर काफी काम करने की जरूरत है. आज दलित के हालात खराब हैं और उनके उत्थान की जरूरत है.