आगराः आगरा किले की बुलंद दीवारें 4 साल बाद फिर से उसकी बुनियाद और इतिहास की कहानी बयां करेंगी. आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो एक बार फिर से शुरू किया जाएगा. इस बार लाइट एंड साउंड शो नए रूप में दिखेगा, जिसको लेकर काम शुरू किया जा चुका है. शो में आगरा किला की नींव रखने, आगरा किला से राजपूत वंश का संबंध, मुगलों का इतिहास, छत्रपति शिवाजी का शौर्य, गुरु गोविंद सिंह की वीरता, 1857 का गदर और अंग्रेजी हुकूमत के दौरान की अहम घटनाएं दिखाई जाएंगी.
पर्यटन के लिहाज से आगरा गोल्डन ट्रायंगल शेप में है. राजधानी दिल्ली से विदेशी मेहमान सीधे आगरा आकर जयपुर और ग्वालियर-खुजराहो जा सकते हैं. आगरा में पर्यटकों की नाइट स्टे को लेकर योगी सरकार तमाम जतन कर रही है. ताकि आगरा आने पर्यटक ताजमहल, आगरा किला और स्मारक देखकर यहां रात रुकें, जिससे आगरा पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़े.
2019 से बंद है लाइट एंड साउंड शोः आगरा में पर्यटकों के नाइट स्टे को लेकर सबसे पहले 2004 में आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो शुरू किया गया था. जिससे किला में पर्यटक शाम को लाइट एंड साउंड शो देखें. शो ने 2011 तक पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया. फिर इसे बंद कर दिया गया. कुछ महीने बाद 2011 में ही फिर से लाइट एंड साउंड शो शुरू किया गया. लगातार 8 साल चलने से लाइटें समेत तमाम उपकरण खराब हो गए. यह शो 2019 में फिर बंद हो गया. तब से यह शो बंद ही चल रहा है.
दिल्ली की कंपनी को मिला 5 साल का टेंडरः उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अवनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है. विश्व बैंक के प्रोपुअर प्रोजेक्ट के तहत लाइट एंड शो शुरू किया जा रहा है. इसके लिए दिल्ली की ट्राइकलर कंपनी को 5 साल का टेंडर दिया है. शो के रखरखाव की जिम्मेदारी कंपनी की रहेगी. अब कंपनी की ओर से पुराना सामान हटाकर नया सामान मंगाया गया है. लाइट एंड साउंड शो का पूरा सेटअप मार्च माह तक लग जाएगा. इसलिए, अगले वित्तीय वर्ष में लाइट एंड साउंड शो शुरू हो जाएगा.
वॉइस ओवर भी जल्द होगा फाइनलः पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि चार साल बाद शुरू होने वाले लाइट एंड साउंड शो में कई बदलाव किए गए हैं. नया शो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग बनाया जा रहा है. हिंदी में लाइट एंड साउंड शो 45 मिनट और अंग्रेजी में 55 मिनट का है. जिसकी स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है. वॉइस ओवर के लिए अभिनेता कबीर बेदी, अमिताभ बच्चन, आशीष विद्यार्थी, आसुतोष राणा के नाम पर चर्चा हो चुकी है. जल्द ही बैठक में वॉइस ओवर के लिए अभिनेता की आवाज भी फाइनल हो जाएगी.
लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट में यह बदलावः नए स्क्रिप्ट में आगरा किला की नींव रखने वाले राजपूत वंश का इतिहास, मुगलों का इतिहास, छत्रपति शिवाजी का शौर्य, गुरु गोविंद सिंह की वीरता, सन् 1857 का गदर में आगरा का इतिहास, अंग्रेजी हुकूमत की दास्तान की फिल्म लाइट एंड साउंड इफैक्ट के साथ दिखाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Varanasi news : अमृतसर की तरह ही काशी में भी है एक गोल्डन टेंपल, जानिए इसकी खासियत