ETV Bharat / state

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आगरा दौरा, NSG कमांडों समेत ATS को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी - सीपीटी में रहेंगे अमेरिकी सुरक्षाकर्मी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आगरा आएंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे. इसी को लेकर ताजमहल के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है. बताया जा रहा है राष्ट्रपति ट्रंप जहां से भी गुजरेंगे, वहां मौजूद लोगों के मोबाइल के नेटवर्क चले जाएंगे.

etv bharat
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने लिया सुरक्षा का जायजा.
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 9:02 PM IST

आगरा: ताजमहल का दीदार करने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मलाना के लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा खाका तैयार कर लिया है. हालांकि सुरक्षा कारणों से पूरी जानकारी न देने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है. वहीं एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के मुताबिक ताजमहल से एयरपोर्ट के बीच सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई जिलों की पुलिस को लगाया गया है. साथ ही दस कंपनी पैरा मिलिट्री, दस कंपनी पीएसी, एनएसजी कमांडो, एटीएस की टीम, सड़क और छतों पर तैनात रहेंगीं.

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने लिया सुरक्षा का जायजा.

पुलिस के अनुसार, अमेरिकी टीम सैटेलाइट से भी निगरानी करेगी, जिस कारण राष्ट्रपति ट्रंप जहां से भी गुजरेंगे, वहां मौजूद लोगों के मोबाइलों के नेटवर्क चले जाएंगे. साथ ही पुलिस के वायरलेस और सीयूजी फोन्स की फ्रीक्वेंसी पहले से दे दिए जाने के कारण उनके संचार के साधन चलते रहेंगे. वहीं ट्रम्प के करीब रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभालने का काम अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां ही करेंगी. साथ ही ताजमहल में थोड़ी- थोड़ी दूर पर लंगूरों को तैनात किया जा रहा है ताकि बंदर वहां से भाग जाए.

इसे भी पढ़ें: ताजनगरी में चढ़ने लगा मोदी-ट्रंप की दोस्ती का रंग, दीवारों पर उकेरे जा रहे चित्र

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि वीआईपी विजिट के दौरान हर मूवमेंट की सुरक्षा और स्वागत संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही हम फुलप्रूफ काम कर रहे हैं. विजिट के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प की दो कारे काफिले में होंगी और वो किस कार में होंगे यह केवल कुछ ही लोगों को जानकारी होगी.

आगरा: ताजमहल का दीदार करने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मलाना के लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा खाका तैयार कर लिया है. हालांकि सुरक्षा कारणों से पूरी जानकारी न देने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है. वहीं एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के मुताबिक ताजमहल से एयरपोर्ट के बीच सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई जिलों की पुलिस को लगाया गया है. साथ ही दस कंपनी पैरा मिलिट्री, दस कंपनी पीएसी, एनएसजी कमांडो, एटीएस की टीम, सड़क और छतों पर तैनात रहेंगीं.

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने लिया सुरक्षा का जायजा.

पुलिस के अनुसार, अमेरिकी टीम सैटेलाइट से भी निगरानी करेगी, जिस कारण राष्ट्रपति ट्रंप जहां से भी गुजरेंगे, वहां मौजूद लोगों के मोबाइलों के नेटवर्क चले जाएंगे. साथ ही पुलिस के वायरलेस और सीयूजी फोन्स की फ्रीक्वेंसी पहले से दे दिए जाने के कारण उनके संचार के साधन चलते रहेंगे. वहीं ट्रम्प के करीब रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभालने का काम अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां ही करेंगी. साथ ही ताजमहल में थोड़ी- थोड़ी दूर पर लंगूरों को तैनात किया जा रहा है ताकि बंदर वहां से भाग जाए.

इसे भी पढ़ें: ताजनगरी में चढ़ने लगा मोदी-ट्रंप की दोस्ती का रंग, दीवारों पर उकेरे जा रहे चित्र

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि वीआईपी विजिट के दौरान हर मूवमेंट की सुरक्षा और स्वागत संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही हम फुलप्रूफ काम कर रहे हैं. विजिट के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प की दो कारे काफिले में होंगी और वो किस कार में होंगे यह केवल कुछ ही लोगों को जानकारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.