आगराः 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं. दो दिवसीय भारत दौरे पर ट्रंप अहमदाबाद के बाद 24 फरवरी को सीधा आगरा आ सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के संभावित आगरा दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. ट्रंप के प्रस्तावित आगरा दौरे को लेकर शनिवार को शासन स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई, जिसमें आगरा एडीजी अजय आनंद, डीएम प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी आगरा बबलू कुमार शामिल हुए.
17 फरवरी को भारत आएगी अमेरिकी एडवांस टीम
डोनाल्ड ट्रंप करीब ढाई घंटे तक आगरा में रहेंगे. एयरपोर्ट से ताजमहल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. डोनाल्ड ट्रंप के संभावित आगरा दौरे को लेकर 17 फरवरी को अमेरिकी एडवांस टीम आगरा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो ट्रंप पत्नी के साथ ताज का दीदार करेंगे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई प्रस्तावित दौरे पर चर्चा
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आकर ताजमहल देखने के प्रस्तावित दौरे को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई है, जिसमें तमाम चर्चाएं हुई हैं. जो फाइनल होगा, उसे आगे बताया जाएगा. प्रस्तावित दौरे को लेकर जो प्लान बनाया गया है. उसे मिनिस्ट्री में डिस्कस किया जाएगा, वहां से फाइनलाइज होने के बाद हमें प्राप्त होगा. यहां का जो कार्यक्रम है, उसके अनुसार हम तैयारियां कर रहे हैं. प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. सभी अधिकारियों को इस बारे में बता दिया गया है.
यह भी देखेंः-ब्राजील के राष्ट्रपति ने बेटियों संग ताजमहल का किया दीदार..... देखें तस्वीरें
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया देखेंगी शो
18 फरवरी को जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की डोनाल्ड ट्रंप के संभावित दौरे को लेकर बैठक होगी. ताजमहल देखने के साथ ही ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया कलाकृति में शाहजहां-मुमताज का शो देखेंगे. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही ब्राजील के राष्ट्रपति अपने बेटियों के साथ ताजमहल घूमने आए थे.
कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लखनऊ गए हुए हैं. शासन स्तर पर कार्यक्रम की चर्चा करेंगे. हम बता रहे हैं कि जो भी हमारे सबसे टॉप मोस्ट गेस्ट हैं. हम उनका बहुत अच्छी तरह से वेलकम करेंगे.
-प्रभु नारायण सिंह, डीएम