ETV Bharat / state

...तो अब जर्जर आरओबी से गुजरेगा डोनाल्ड ट्रंप की गाड़ियों का काफिला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के संग यूपी के आगरा जिले में आ रहे हैं. इस मौके पर वह विश्व के अजूबे ताजमहल का भी दीदार करेंगें. इसको लेकर जहां एक ओर प्रशासन व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में जुटा है तो वहीं खेरिया मोड़ ईदगाह रेलवे ओवर ब्रिज प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.

etv bharat
जर्जर आरओबी से गुजरेगा डोनाल्ड ट्रंप की गाड़ियों का काफिला
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 6:08 AM IST

आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया 24 फरवरी को प्रस्तावित दौरे पर जिले में आ रहे हैं. इस मौके पर ट्रंप और मेलानिया मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार भी करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन को लेकर जिला पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी युद्ध स्तर पर तैयारियां करने में जुटे हैं.

जर्जर आरओबी से गुजरेगा डोनाल्ड ट्रंप की गाड़ियों का काफिला!

आगरा विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों को अतिक्रमण हटाने के साथ ही चौराहों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुलिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा का खाका भी तैयार कर लिया है, मगर बड़ा सवाल जर्जर घोषित किया गया खेरिया मोड़ ईदगाह रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) है. इसी आरओबी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले के करीब 70 से ज्यादा वाहन गुजरेगें. साथ ही यह ओवरब्रिज सवाल इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि, पीडब्ल्यूडी विभाग ने खुद इसे कमजोर घोषित कर दिया है.

दरअसल पीडब्ल्यूडी विभाग ने खेरिया मोड़, ईदगाह और आरओबी के आसपास जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए हैं, जिन पर रेलवे पुल से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही गई है. बावजूद इसके भारी वाहनों की आवाजाही जारी है, जो इसे और भी कमजोर बना रही है.

इसको लेकर कमिश्नर अनिल कुमार कहते हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने जिस खेरिया मोड़ रेलवे पुल को कमजोर बताया है और जहां से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला गुजरेगा. इसको एक बार चेक करने के आदेश स्थानीय विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए हैं. अब उस रेलवे पुल को एक बार स्थानीय विभागीय अधिकारी चेक करेंगे और साथ ही एडवांस टीम भी इसका निरीक्षण करेगी.

आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया 24 फरवरी को प्रस्तावित दौरे पर जिले में आ रहे हैं. इस मौके पर ट्रंप और मेलानिया मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार भी करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन को लेकर जिला पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी युद्ध स्तर पर तैयारियां करने में जुटे हैं.

जर्जर आरओबी से गुजरेगा डोनाल्ड ट्रंप की गाड़ियों का काफिला!

आगरा विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों को अतिक्रमण हटाने के साथ ही चौराहों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुलिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा का खाका भी तैयार कर लिया है, मगर बड़ा सवाल जर्जर घोषित किया गया खेरिया मोड़ ईदगाह रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) है. इसी आरओबी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले के करीब 70 से ज्यादा वाहन गुजरेगें. साथ ही यह ओवरब्रिज सवाल इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि, पीडब्ल्यूडी विभाग ने खुद इसे कमजोर घोषित कर दिया है.

दरअसल पीडब्ल्यूडी विभाग ने खेरिया मोड़, ईदगाह और आरओबी के आसपास जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए हैं, जिन पर रेलवे पुल से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही गई है. बावजूद इसके भारी वाहनों की आवाजाही जारी है, जो इसे और भी कमजोर बना रही है.

इसको लेकर कमिश्नर अनिल कुमार कहते हैं कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने जिस खेरिया मोड़ रेलवे पुल को कमजोर बताया है और जहां से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला गुजरेगा. इसको एक बार चेक करने के आदेश स्थानीय विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए हैं. अब उस रेलवे पुल को एक बार स्थानीय विभागीय अधिकारी चेक करेंगे और साथ ही एडवांस टीम भी इसका निरीक्षण करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.