आगरा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार सोमवार को आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने पंचकुइया स्थित राजकीय कॉलेज में छात्रों के साथ संवाद किया और छात्रों को भविष्य में किस तरह से सफलता मिले. इसको लेकर अपने अनुभव साझा किए और टिप्स भी दिए.
'लक्ष्य बनाकर बढ़ें आगे'
डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि हमें लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए. तभी हम सफलता की सीढ़ियों को चढ़ सकते हैं. उन्होंने कई रोचक उदाहरण देकर छात्रों समझाया कि किस तरह से वे अच्छे लीडर बन सकते हैं. उन्होंने छात्रों को ईमानदारी की शपथ दिलाई और उनके सवालों के जवाब भी दिए.
'सोच में लाएं क्रिएटिविटी'
वरिष्ठ आईएएस डॉ. प्रभात कुमार राजकीय कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं. वह राजकीय कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों से रूबरू हुए. करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने छात्रों से संवाद किया. उन्होंने छात्रों को बताया कि अपनी सोच में क्रिएटिविटी लाएं. खोजपरक विचार होने चाहिए. मेहनत से कभी जी नहीं चुराना चाहिए. तभी आप ऊंचाइयों पर चढ़ेंगे. ऐसी ही तमाम अन्य जानकारियां भी उन्होंने छात्रों से साझा किए. उन्होंने बताया कि किस तरह से वे बेहतर पढ़ाई के साथ ही एक बेहतर इंसान बन सकते हैं.
'लगातार 136 दिन तक लिए इंटरव्यू'
डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि किस तरह से लोक सेवा आयोग में बदलाव किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमने पांच माह में 136 दिन तक लगातार इंटरव्यू लिए हैं. उन्होंने तमाम उदाहरणों से छात्रों को उनके लक्ष्य निर्धारण के बारे में समझाया. उन्होंने कहा कि आप किस तरह के नेतृत्व को स्वीकार करेंगे.
यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने उदाहरण देते हुए कहा कि भले ही गीदड़ों की सेना हो, लेकिन उसका सेनापति एक शेर होना चाहिए. यानी जब तक लीडरशिप अच्छी होगी तो ही सही रणनीति से युद्ध लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर मुझे देश को 500 ईमानदार बच्चे मिल जाएं तो पूरा हिंदुस्तान बदल जाएगा.
छात्रों को दिलाई शपथ
एक छात्र ने जब डॉ. प्रभात कुमार से सवाल किया कि आखिर पुलिस वाले क्यों दो नंबर का पैसा कमाते हैं ? तो उन्होंने छात्रों से कहा कि वह शपथ लें कि भ्रष्टाचार की कमाई नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि यदि छात्र इस तरह से शपथ लेंगें, भ्रष्टाचार की कमाई नहीं लेंगे तो देश भ्रष्टाचार मुक्त होने की ओर बढ़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने संस्कृत छात्रों को संस्कृत के श्लोकों से अपने लक्ष्य निर्धारण करने के बारे बताया.
10वीं और 12वीं के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने घोषणा की कि 12वीं में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट को उनके पिताजी के नाम से सालाना 25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके साथ ही दसवीं में भी सबसे ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट को भी 25 हजार रुपये का सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी.
वहीं, उन्होंने राजकीय कॉलेज के पूर्व छात्रों के सम्मेलन की अध्यक्षता की. उन्होंने आगरा और अलीगढ़ मंडल के स्काउट गाइड की भी समीक्षा बैठक की.
ये भी पढ़ें: आगरा: जेपी नड्डा की पहली जनसभा 23 जनवरी को, सीएम योगी भी करेंगे शिरकत