ETV Bharat / state

शपथ लो, भ्रष्टाचार का पैसा नहीं लोगे, 500 ईमानदार छात्र हिंदुस्तान बदल देंगे:यूपीपीएससी अध्यक्ष - यूपीपीएससी अध्यक्ष प्रभात कुमार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने आगरा में पंचकुइया स्थित राजकीय कॉलेज में छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि अगर मुझे 500 ईमानदार छात्र मिल जाएं तो पूरा हिंदुस्तान बदल जाएगा. साथ ही उन्होंने छात्रों को ईमानदारी की शपथ भी दिलाई.

uppsc, uppsc chairman, uppsc chairman dr prabhat kumar, dr prabhat kumar gave success tips to students, success tips to students, agra latest news, यूपी लोक सेवा आयोग अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, भ्रष्टाचार, यूपी लोक सेवा आयोग अध्यक्ष. प्रभात कुमार, पंचकुइया स्थित राजकीय कॉलेज, ईमानदारी की शपथ, शपथ
यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पहुंचे आगरा.
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 4:22 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार सोमवार को आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने पंचकुइया स्थित राजकीय कॉलेज में छात्रों के साथ संवाद किया और छात्रों को भविष्य में किस तरह से सफलता मिले. इसको लेकर अपने अनुभव साझा किए और टिप्स भी दिए.

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने छात्रों को किया संबोधित.

'लक्ष्य बनाकर बढ़ें आगे'
डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि हमें लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए. तभी हम सफलता की सीढ़ियों को चढ़ सकते हैं. उन्होंने कई रोचक उदाहरण देकर छात्रों समझाया कि किस तरह से वे अच्छे लीडर बन सकते हैं. उन्होंने छात्रों को ईमानदारी की शपथ दिलाई और उनके सवालों के जवाब भी दिए.

'सोच में लाएं क्रिएटिविटी'
वरिष्ठ आईएएस डॉ. प्रभात कुमार राजकीय कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं. वह राजकीय कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों से रूबरू हुए. करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने छात्रों से संवाद किया. उन्होंने छात्रों को बताया कि अपनी सोच में क्रिएटिविटी लाएं. खोजपरक विचार होने चाहिए. मेहनत से कभी जी नहीं चुराना चाहिए. तभी आप ऊंचाइयों पर चढ़ेंगे. ऐसी ही तमाम अन्य जानकारियां भी उन्होंने छात्रों से साझा किए. उन्होंने बताया कि किस तरह से वे बेहतर पढ़ाई के साथ ही एक बेहतर इंसान बन सकते हैं.

'लगातार 136 दिन तक लिए इंटरव्यू'
डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि किस तरह से लोक सेवा आयोग में बदलाव किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमने पांच माह में 136 दिन तक लगातार इंटरव्यू लिए हैं. उन्होंने तमाम उदाहरणों से छात्रों को उनके लक्ष्य निर्धारण के बारे में समझाया. उन्होंने कहा कि आप किस तरह के नेतृत्व को स्वीकार करेंगे.

यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने उदाहरण देते हुए कहा कि भले ही गीदड़ों की सेना हो, लेकिन उसका सेनापति एक शेर होना चाहिए. यानी जब तक लीडरशिप अच्छी होगी तो ही सही रणनीति से युद्ध लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर मुझे देश को 500 ईमानदार बच्चे मिल जाएं तो पूरा हिंदुस्तान बदल जाएगा.

छात्रों को दिलाई शपथ
एक छात्र ने जब डॉ. प्रभात कुमार से सवाल किया कि आखिर पुलिस वाले क्यों दो नंबर का पैसा कमाते हैं ? तो उन्होंने छात्रों से कहा कि वह शपथ लें कि भ्रष्टाचार की कमाई नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि यदि छात्र इस तरह से शपथ लेंगें, भ्रष्टाचार की कमाई नहीं लेंगे तो देश भ्रष्टाचार मुक्त होने की ओर बढ़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने संस्कृत छात्रों को संस्कृत के श्लोकों से अपने लक्ष्य निर्धारण करने के बारे बताया.

10वीं और 12वीं के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने घोषणा की कि 12वीं में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट को उनके पिताजी के नाम से सालाना 25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके साथ ही दसवीं में भी सबसे ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट को भी 25 हजार रुपये का सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी.

वहीं, उन्होंने राजकीय कॉलेज के पूर्व छात्रों के सम्मेलन की अध्यक्षता की. उन्होंने आगरा और अलीगढ़ मंडल के स्काउट गाइड की भी समीक्षा बैठक की.

ये भी पढ़ें: आगरा: जेपी नड्डा की पहली जनसभा 23 जनवरी को, सीएम योगी भी करेंगे शिरकत

आगरा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार सोमवार को आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने पंचकुइया स्थित राजकीय कॉलेज में छात्रों के साथ संवाद किया और छात्रों को भविष्य में किस तरह से सफलता मिले. इसको लेकर अपने अनुभव साझा किए और टिप्स भी दिए.

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने छात्रों को किया संबोधित.

'लक्ष्य बनाकर बढ़ें आगे'
डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि हमें लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए. तभी हम सफलता की सीढ़ियों को चढ़ सकते हैं. उन्होंने कई रोचक उदाहरण देकर छात्रों समझाया कि किस तरह से वे अच्छे लीडर बन सकते हैं. उन्होंने छात्रों को ईमानदारी की शपथ दिलाई और उनके सवालों के जवाब भी दिए.

'सोच में लाएं क्रिएटिविटी'
वरिष्ठ आईएएस डॉ. प्रभात कुमार राजकीय कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं. वह राजकीय कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों से रूबरू हुए. करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने छात्रों से संवाद किया. उन्होंने छात्रों को बताया कि अपनी सोच में क्रिएटिविटी लाएं. खोजपरक विचार होने चाहिए. मेहनत से कभी जी नहीं चुराना चाहिए. तभी आप ऊंचाइयों पर चढ़ेंगे. ऐसी ही तमाम अन्य जानकारियां भी उन्होंने छात्रों से साझा किए. उन्होंने बताया कि किस तरह से वे बेहतर पढ़ाई के साथ ही एक बेहतर इंसान बन सकते हैं.

'लगातार 136 दिन तक लिए इंटरव्यू'
डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि किस तरह से लोक सेवा आयोग में बदलाव किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमने पांच माह में 136 दिन तक लगातार इंटरव्यू लिए हैं. उन्होंने तमाम उदाहरणों से छात्रों को उनके लक्ष्य निर्धारण के बारे में समझाया. उन्होंने कहा कि आप किस तरह के नेतृत्व को स्वीकार करेंगे.

यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने उदाहरण देते हुए कहा कि भले ही गीदड़ों की सेना हो, लेकिन उसका सेनापति एक शेर होना चाहिए. यानी जब तक लीडरशिप अच्छी होगी तो ही सही रणनीति से युद्ध लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर मुझे देश को 500 ईमानदार बच्चे मिल जाएं तो पूरा हिंदुस्तान बदल जाएगा.

छात्रों को दिलाई शपथ
एक छात्र ने जब डॉ. प्रभात कुमार से सवाल किया कि आखिर पुलिस वाले क्यों दो नंबर का पैसा कमाते हैं ? तो उन्होंने छात्रों से कहा कि वह शपथ लें कि भ्रष्टाचार की कमाई नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि यदि छात्र इस तरह से शपथ लेंगें, भ्रष्टाचार की कमाई नहीं लेंगे तो देश भ्रष्टाचार मुक्त होने की ओर बढ़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने संस्कृत छात्रों को संस्कृत के श्लोकों से अपने लक्ष्य निर्धारण करने के बारे बताया.

10वीं और 12वीं के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने घोषणा की कि 12वीं में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट को उनके पिताजी के नाम से सालाना 25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके साथ ही दसवीं में भी सबसे ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट को भी 25 हजार रुपये का सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी.

वहीं, उन्होंने राजकीय कॉलेज के पूर्व छात्रों के सम्मेलन की अध्यक्षता की. उन्होंने आगरा और अलीगढ़ मंडल के स्काउट गाइड की भी समीक्षा बैठक की.

ये भी पढ़ें: आगरा: जेपी नड्डा की पहली जनसभा 23 जनवरी को, सीएम योगी भी करेंगे शिरकत

Intro:आगरा. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार सोमवार को आगरा आए. उन्होंने पचकुइंया स्थित राजकीय कॉलेज में छात्रों के साथ संवाद किया. छात्रों को उन्होंने भविष्य में किस तरह से सफलता मिले. इसको लेकर अपने अनुभव साझा किए और टिप्स भी दिए. डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि हमें लक्ष्य बनाकर के आगे बढ़ना चाहिए. तभी हम सफलता की सीढ़ियों को चढ़ सकते हैं. उन्होंने कई रोचक उदाहरण देकर छात्रों समझाया कि, किस तरह से वे अच्छे लीडर बन सकते हैं. उन्होंने छात्रों को ईमानदारी की शपथ दिलाई और उनके सवालों के जवाब भी दिए.


Body:बता दें कि वरिष्ठ आईएएस डॉ. प्रभात कुमार राजकीय कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं. सोमवार सुबह आगरा आए और राजकीय कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों से रूबरू हुए. करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने छात्रों से संवाद किया. वाकायदा छात्रों को अपना लक्ष्य बना करके पढ़ाई करने के बारे में बताया. अपनी सोच में क्रिएटिविटी लाएं. खोजपरक विचार होने चाहिए. मेहनत से कभी जी नहीं चुराना चाहिए. तभी आप ऊंचाइयों पर चढ़ेंगे. ऐसी ही तमाम अन्य जानकारियां भी उन्होंने छात्रों से साझा की. कि किस तरह से वो बेहतर पढ़ाई के साथ ही एक बेहतर इंसान बन सकते हैं. डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि किस तरह से लोक सेवा आयोग में बदलाव किए जा रहे हैं. हमने पांच माह में 136 दिन लगातार इंटरव्यू लिए हैं. उन्होंने तमाम उदाहरणों से छात्रों को उनके लक्ष्य निर्धारण के बारे में समझाया. उन्होंने कहा कि आप किस तरह के नेतृत्व को स्वीकार करेंगे. उदाहरण दिया और कहा कि भले ही गीदड़ों की सेना हो, लेकिन उसका सेनापति एक शेर होना चाहिए. यानी जब तक लीडरशिप अच्छी होगी तो ही सही रणनीति से युद्ध लड़ा जाएगा. छात्रों को दिलाई शपथ एक छात्र ने जब डॉ. प्रभात कुमार से सवाल किया कि आखिर पुलिस वाले क्यों दो नंबर का पैसा कमाते हैं ? तो उन्होंने छात्रों से कहा कि वह शपथ लें, कि भ्रष्टाचार की कमाई नहीं लेंगे. कहा कि यदि छात्र इस तरह से शपथ लेंगें. भ्रष्टाचार की कमाई नहीं लेंगे तो देश भ्रष्टाचार मुक्त होने की ओर बढ़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने संस्कृत छात्रों को संस्कृत के श्लोकों से छात्रों को अपने लक्ष्य निर्धारण करने के बारे बताया.


Conclusion:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने जहां छात्रों को टिप्स दिए. उन्होंने घोषणा की, कि 12वीं में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट को उनके पिताजी के नाम से सालाना ₹25000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके साथ ही दसवीं में भी सबसे ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट को भी ₹25000 का सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी. वहीं, उन्होंने राजकीय कॉलेज के पूर्व छात्रों के सम्मेलन की अध्यक्षता की. उन्होंने आगरा और अलीगढ़ मंडल के स्काउट गाइड की भी समीक्षा बैठक की. ........ बाइट डॉ. प्रभात कुमार, अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) की। ........ श्यामवीर सिंह आगरा 8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.