आगरा: कानपुर व प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद आगरा में पुलिस और प्रशासन बेहद सतर्क है. पुलिस ने जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार सुबह पैदल मार्च किया. सुबह छह बजे से ही मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस फोर्स मुस्तैद है. पुलिस और प्रशासन ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए धर्म गुरुओं से बातचीत की. इसके साथ ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. जिससे असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा सके. जो भी शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर जिले में सेक्टर स्कीम लागू है. सभी सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त करें. जुमे की नमाज को लेकर फोर्स एक सप्ताह से लगातार मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त कर रही है.
शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में परेड में मौजूद करीब 350 से ज्यादा रिक्रूट, अधिकारी के साथ मिश्रित आबादी क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग कराई गई. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. जिससे कोई सोशल मीडियो के जरिए माहौल बिगाडने की कोशिश करे तो उसे तत्काल दबोचा जा सके. लोगों से यही अपील की गई है कि किसी के बहकावे में न आएं. नमाज अदा करें और शांति पूर्वक घरों को जाएं. जो भी जिले में फिजा बिगाडऩे की कोशिश करेंगे. पुलिस उनसे गंभीरता से निपटेगी.
कुशीनगर में प्रशासन हाई अलर्ट पर
जुमे की नमाज को लेकर कुशीनगर में पुलिस और प्रशासन हाईअलर्ट पर है. संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस के जवानों के साथ वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरे से निगरानी के इंतजाम किए गए हैं. सवेदनशील स्थलों में 76 मजिस्ट्रेटों को मिला जिम्मा. कुशीनगरअपर जिलाधिकारी देवीलाल वर्मा ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों सभी सवेदनशील इलाकों की वीडियोग्राफी कराएं. ड्रोन कैमरों से पुलिस हर गतिविधियों की निगरानी करेगी. जिले के सभी तहसीलों के एसडीएम अपने- अपने क्षेत्र के नोडल अधिकारी बनाये गए हैं. जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोलरूम बनाया गया है. जिसके लिए नम्बर भी जारी किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ जिले के पुलिसबल को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप